गुरदासपुर, जागरण संवाददाता।  थाना तिब्बड़ की पुलिस ने सीआईए स्टाफ के साथ मिलकर नाकंबेदी के दौरान 200 ग्राम अफीम, 10 ग्राम हेरोइन और 1.93 लाख ड्रग मनी सहित दो नौजवानों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि शहीद लखविंदर सिंह बब्बेहाली गेट के पास नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर जतिंदरपाल उर्फ राहुल पुत्र दर्शन कुमार निवासी बब्बेहाली और संदीप कुमार उर्फ चीनी पुत्र कुलवंत राज निवासी मुस्तफाबाद जट्टां को काबू किया गया।

जिनके पास से बरामद हुए बैट को चेक किया गया तो उसमें से 200 ग्राम अफीम, 10 ग्राम हेरोइन और मोटरसाइकिल की डिगी में से 1.93 लाख रुपए भारतीय करंसी नोट बरामद किए गए।

दूसरा मामला; अफीम के 80 पौधों बरामद

थाना भैणी मियां खां की पुलिस ने अफीम के 80 पौधों सहित सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआई मोहन लाल ने बताया कि प्यारा सिंह पुत्र बिशन सिंह निवासी पुरानीया बागडिय़ा ने अपनी मोटर के पास अपनी जमीन में गन्ने की काश्त की हुई है। जिसमें गन्ने की फसल काट ली गई है। उसमें कुछ अफीम की खेती की हुई है।

मामला दर्ज

गत शुक्रवार को भी आरोपित अफीम की खेती में सफाई कर रहा है, के बारे में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आरोपित को काबू किया गया। चेकिंग के दौरान पता चला कि आरोपित ने अफीम के 80 पौधे खेत में लगाए हुए थे। जिनका वजन 14 किलो 410 ग्राम है।

Edited By: Jagran News Network