Move to Jagran APP

कुख्यात गैंगस्टर गौंडर की मोबाइल लोकेशन गुरदासपुर में ट्रेस, तलाश में छापामारी

नाभा जेल ब्रेक के मुख्य आरोपी विक्की गौंडर की मोबाइल लोकेशन गुरदासपुर में ट्रेस हुई है। पुलिस ने शहर को सील कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 23 Nov 2017 09:17 PM (IST)Updated: Thu, 23 Nov 2017 09:18 PM (IST)
कुख्यात गैंगस्टर गौंडर की मोबाइल लोकेशन गुरदासपुर में ट्रेस, तलाश में छापामारी

गुरदासपुर [सुनील थानेवालिया]। पिछले करीब एक साल से पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बने नाभा जेल ब्रेक कांड और गुरदासपुर में तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाले विक्की गौंडर की वीरवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस थाना पुराना शाला में पडते गांव तालिबपुर पिंडोरी में मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस हुई है। जिसके चलते पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। दो एसपी सहित करीब 300 पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। जिनमें एसएसजी के जवान भी शामिल हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि कुछ अधिकारियों ने अनाधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है।

बता दें, नाभा जेल ब्रेक और गुरदासपुर गोलीकांड के दौरान उसके साथी रहे गैंगस्टर ज्ञान खरलां को भी गुरदासपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की थी, लेकिन विक्की गौंडर हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल होता रहा। इसी बीच, पंजाब पुलिस को उस समय और ज्यादा फजीहत का सामना करना पड़ा जब उसके थाईलैंड भाग जाने का खुलासा हुआ।

loksabha election banner

गुरदासपुर में 20 अप्रैल को बड़े गोलीकांड को अंजाम देकर तीन लोगों को मौत के मुंह उतारने के बाद से ही जिला पुलिस नाभा जेल ब्रेक कांड के मुख्यारोपी विक्की गौंडर के पीछे है। इसी दौरान वीरवार शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस ने विक्की गौंडर के मोबाइल फोन की लोकेशन गुरदासपुर के गांव तालिबपुर पिंडोरी में ट्रेस की है। जिसके बाद से ही पुलिस के करीब 300 जवानों द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। हर आने जाने वाले वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी रास्तों को सील करने के साथ साथ पुलिस के कुछ जवानों को गन्ने के खेतों में भी छिपाया गया है, जो कि एक पुलिस वाले द्वारा राहगीर को रोकने के बाद तुरंत उसे घेर लेते हैं।

एसपी हेड क्वार्टर जतिंदर सिंह मंड और एसपी आपरेशन विपन चौधरी भी मौजूद है,  लेकिन अधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। कुछ पुलिस जवानों ने दबी आवाज में बताया कि उन्हें फिलहाल दस बजे तक नाकाबंदी के लिए कहा गया है। जिसके बाद अगले निर्देशों पर कार्रवाई होगी। पुलिस द्वारा दोहरी घेराबंदी की गई है। अंदर वाली घेराबंदी में डीएसपी और बाहरी घेरे में एसपी स्तर के अधिकारी तैनात हैं।

पुलिस के उच्चाधिकारियों ने अपना नाम न बताने की सूरत में बताया कि विक्की गौंडर की फोन लोकेशन ट्रेस हुई है और विक्की गौंडर के साथ साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस सभी तरह की स्थितियों से निपटने के लिए तैयार है और बड़े अधिकारी समय समय पर मौके पर पहुंच रहे हैं।

लोगों में दहशत का माहौल

पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही को देखते हुए क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। लोग एक दूसरे से पूछकर पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर सच्चाई क्या है। हालांकि मीडिया कर्मियों को देखते ही लोग दूसरी तरफ को निकल लेते हैं। लेकिन लोगों के चेहरे पर डर साफ झलक रहा है।

उधर, पठानकोट पुलिस ने गुरदासपुर के पठानकोट से सटे सभी रास्ते सील कर दिए हैं। खेतों में भी नजर रखी जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी क्लू नहीं लगा है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि कहीं गौंडर ने योजनाबद्ध तरीके से तो पुलिस को गुमराह नहीं किया है। हो सकता है उसने किसी और को मोबाइल देकर पुलिस को गुमराह किया हो। बहरहाल, पुलिस का सर्च आपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ेंः शादी का वादा कर महिला से छह साल तक बनाता रहा संबंध,अब मिली सजा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.