Move to Jagran APP

गुरदासपुर में पाकिस्तान से भारत की सीमा में पहुंचा ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद लौटा

पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुस रहे ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन लौट गया। बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया मगर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 05 Oct 2020 12:22 PM (IST)Updated: Mon, 05 Oct 2020 12:22 PM (IST)
गुरदासपुर में पाकिस्तान से भारत की सीमा में पहुंचा ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद लौटा
पाकिस्तान से आए ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग की। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, कलानौर [गुरदासपुर]। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan International Border) पर पाक समर्थित तस्करों ने गतिविधियां बढ़ा दी हैं। शनिवार रात को पाकिस्तान से आए एक ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। बीएसएफ जवानों ने उस पर फायरिंंग की, जिससे ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया।

loksabha election banner

सेक्टर गुरदासपुर बीएसएफ की दस बटालियन हेडक्वार्टर शिकार माछिया की बीओपी आबाद पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने शनिवार रात करीब एक बजे बुर्जी नंबर 44. 2/3 के पास पाक की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी। सतर्क जवानों ने ड्रोन पर छह फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया।

भारतीय सीमा के नजदीक ड्रोन आने की सूचना मिलते ही बीएसएफ के आला अधिकारियों के अलावा बटाला के एसएसपी रछपाल सिंह व काउंटर इंटेलीजेंस के अधिकारी व कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, मगर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

गौरतलब है कि इससे पहले बीओपी कस्सोवाल में भी बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की थी। पिछले कुछ महीनों में अब तक करीब दस बार पाकिस्तान से ड्रोन भारत की तरफ आने का प्रयास कर चुके हैं, जिसे बीएसएफ के जवानों ने नाकाम किया है।

बता दें, गत माह 24 सितंबर को पाक सीमा से सटे बमियाल सेक्टर में बीएसएफ ने भारतीय सीमा की ओर बढ़ रहे तीन चमकते गुब्बारों देखा। दूर से यह ड्रोन की शक्ल में नजर आ रहे थे। बीएसएफ जवानों ने इन पर फायर कर इन्हें गिरा दिया था। भारत पाक सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों की बढ़ती गतिविधियों के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। बीएसएफ के जवान पाक समर्थित तस्करों के हर मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, पंजाब में ट्रेक पर किसान, 8 अक्टूबर तक बढ़ाया रेल रोको आंदोलन

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए आदर्श बना पंजाब का यह गांव, सीधी बिजाई से जमकर कमाई, पराली भी नहीं जलाई

यह भी पढ़ें: KMP Express Way पर बसेंगे पांच नए शहर, हरियाणा में रेल व सड़क तंत्र को विकसित करने का एक्शन प्लान तैयार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.