Move to Jagran APP

डेंगू का कहर नहीं थम रहा, 19 और मरीज मिले

कोरोना के बाद डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 06:20 PM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 06:20 PM (IST)
डेंगू का कहर नहीं थम रहा, 19 और मरीज मिले

राजिदर कुमार, गुरदासपुर

loksabha election banner

कोरोना के बाद डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। हालांकि सेहत विभाग का दावा है कि वह डोर टू डोर जाकर लोगों में डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता फैला रहा है। वहीं प्रशासन व स्थानीय निकाय विभाग भी दावा ठोक रहा है कि शहरी व ग्रामीण एरिया में फागिग करवाई जा रही है। इतनी सतर्कता के बाद भी जिले में डेंगू के केस लगातार बढ़ने के पीछे अकेली लोगों की लापरवाही को हम जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 19 मरीज डेंगू क नए मिले हैं। इसके साथ ही डेंगू मरीजों की कुल संख्या 451 पर पहुंच गई है।

अगर जिले की ग्राउंड लेवल रिपोर्ट देखी जाए तो स्थानीय निकाय विभाग व जिला प्रशासन की ओर से कुछ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फागिग करवाकर डेंगू की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जागरूक करने में विफल साबित हो रहा है। हालांकि डेंगू फैलने के पीछे लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। मगर डेंगू का प्रकोप अधिक फैलने के पीछे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी जिम्मेदार है। डेंगू के मच्छर को मारने के लिए लगातार फागिग की जानी बहुत जरूरी है, मगर ऐसा हो नहीं रहा। इस कारण डेंगू का डंक तेज हो गया है। केवल एक-दो बार ही हुई फागिग

जिले की विभिन्न नगर कौंसिलों की ओर एक दो बार ही अपने अधीन आते वार्डो में फागिग करवाई गई है। हालांकि जब भी नगर कौंसिल के ईओज से फागिग को लेकर बात करें तो वह अपना रटा रटाया बयान ही बोलते हैं कि फागिग सभी वार्डो में करवाई जा रही है। वहीं विभिन्न ब्लाकों में स्थित बीडीपीओ कार्यालयों में तैनात अधिकारियों की ओर से भी अपने अधीन आते गांवों में फागिग नहीं करवाई जा रही। इस कारण डेंगू मच्छर बड़ी संख्या में पैदा हो रहे हैं। अधिकतर केस शहरी एरिया में मिल रहे

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक जिले में अधिकतर केस शहरी क्षेत्रों से मिल रहे हैं। सबसे अधिक केस गुरदासपुर के प्रेम नगर, गोपाल नगर, गीता भवन मोहल्ला, रेलवे स्टेशन कालोनी, रोड़ी मोहल्ला, नंगल कोटली के अलावा गांव बरियार व बटाला के मियां मोहल्ला, ठठियारी गेट, गांधी नगर कैंप, शंकरपुरा मोहल्ला में डेंगू के केस लगातार मिल रहे हैं। उक्त क्षेत्रों को हाट स्पाट घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा दीनानगर, दोरांगला, धारीवाल, कलानौर, डेरा बाबा नानक में भी रोजाना दो तीन केस मिल रहे हैं। 3804 घरों में चेकिग, 60 में मिला डेंगू का लारवा

जिला एपिडिमोलाजिस्ट डा. प्रभजोत कौर कलसी ने बताया कि बुधवार को डेंगू के 19 नए केस मिले हैं। इनमें से नौ गुरदासपुर, सात रणजीत बाग, एक दोरांगला, एक काहनूवान और एक बहरामपुर से मिला है। उन्होंने बताया कि 3804 घरों में सेहत टीम ने चेकिग की। इसमें से 60 घरों से डेंगू का लारवा मिला। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों की छतों पर पड़े खाली बर्तनों, गमलों में पानी इकट्ठा न होने दें। वहीं फ्रिजों की ट्रे को भी साफ रखें। इसके अलावा हर शुक्रवार को ड्राई डे मनाते हुए अपने आसपास सफाई करें। फागिग तेजी से करवाने के लिए दिए जाएंगे निर्देश : डीसी

फागिग को लेकर डीसी मोहम्मद इशफाक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वैसे तो जिले भर में फागिग करवाई जा रही है। अगर फिर भी कहीं कमी देखने को मिल रही है तो जिले की सभी नगर कौंसिलों के ईओज और बीडीपीओज को सख्ती से निर्देश दिए जाएंगे कि डेंगू की रोकथाम के लिए अपने अपने क्षेत्रों में फागिग करवाएं। उन्होंने कहा कि लोग भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही गाइडलाइंस का पालन करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.