संवाद सहयोगी, दीनानगर : एएसआर इंटरनेशनल स्कूल में यूकेजी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दीक्षा समारोह का आयोजन प्रिसिपल रविदर कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से मैनेजमेंट कमेटी की चेयरपर्सन अलका ठाकुर व सचिव नरेश ठाकुर उपस्थित हुए। समारोह के दौरान सर्वप्रथम माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। स्कूल प्रबंधकों द्वारा बच्चों के अभिभावकों में म्यूजिकल चेयर खेल प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें बढि़या प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। चेयरपर्सन अलका ठाकुर ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि खेलों का आयोजन भी समय पर किया जाता है जिसके चलते बच्चों का मानसिक के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप