Move to Jagran APP

पंजाब कांग्रेस में घमासान, बाजवा की जाखड़ को चुनौती, कहा- चलो सोनिया दरबार, देखते हैं कौन होता है बाहर

पंजाब कांग्रेस में सियासत गरमा गई है। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा खुलकर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ के खिलाफ उतर आए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 07 Aug 2020 03:56 PM (IST)Updated: Fri, 07 Aug 2020 04:45 PM (IST)
पंजाब कांग्रेस में घमासान, बाजवा की जाखड़ को चुनौती, कहा- चलो सोनिया दरबार, देखते हैं कौन होता है बाहर
पंजाब कांग्रेस में घमासान, बाजवा की जाखड़ को चुनौती, कहा- चलो सोनिया दरबार, देखते हैं कौन होता है बाहर

जेएनएन, बटाला [गुरदासपुर]। पंजाब में कांग्रेस की अंदरुनी सियासत गरमा गई है। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बाजवा ने कहा कि कहा कि कांग्रेस की राजनीति में जाखड़ शकुनी का रोल निभा रहे हैं। साथ ही राज्य में जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जिम्मेदार ठहराया।बाजवा ने जाखड़ को चैलेंज किया कि वह उनके साथ पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के घर चलें, फिर देखते हैं कि वहां से पहले किसे बाहर किया जाता है। 

loksabha election banner

बाजवा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष का काम पार्टी के लीड़रों को आपस में जोड़ना होता है, न कि उन्हें आपस में बांटकर रखना। उन्होंने कहा कि राज्य में जहरीली शराब से मौत हुई हैैं। इसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं। शराब माफिया के खिलाफ उन्होंने व शमशेर सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं ने कई बार लिखित शिकायतें भी दी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलकर सामने नहीं आया। 

बाजवा ने कहा कि कैबिनेट की रातोंरात बैठक हम दोनों नेताओं के खिलाफ अनुशासनत्मक कार्रवाई का संशोधन पारित कर दिया। बाजवा ने कहा कि पंजाब कैबिनेट के दो मंत्रियों ने उनको फोन पर सारी बात बताई। हालांकि यह मंत्री कौन हैं यह बताने से बाजवा ने इन्कार कर दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने सीबीआइ जांच की मांग इसलिए की, क्योंकि आबकारी तथा पुलिस विभाग खुद सीएम के पास है, इसलिए उसकी मर्जी के बगैैैर कोई काम नहीं हो सकता।

बाजवा ने कहा कि अब जालंधर डिवीजन के कमिश्नर को इस केस की जांच के निर्देंश दिए गए हैं। जांच में वैसा ही निकलकर आएगा जैसे बटाला ब्लास्ट तथा अमृतसर जौड़ा फाटक में हादसे में। इन मामलों में केवल निचले स्तर के कर्मचारियों पर ही कार्रवाई हुुुुई। इस मामले में भी ऐसा ही होगा। जाखड़ पर हमला करते हुए उन्होेंने कहा कि सीबीआइ जांच की मांग सबसे ज्यादा कांग्रेस की राजनीति के मामा शकुनी सुनील जाखड़ को नागावार गुजरी हैैै। उन्होंने जाखड़ को सीधे-सीधे चैलेज करते हुए कहा कि वह सोनिया गांधी के आवास पर उनके व दूलों के साथ चलें। फिर साफ हो जाएगा कि सोनिया गांधी किसे पहले अपने आवास से बाहर करती हैंं।

कैप्टन के कारण 2700 करोड़ रुपयेे का नुक्सान

बाजवा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के कारण पंजाब में चलने वाली तीन डिस्टेलरी फैक्ट्रियों में पिछले तीन साल में 2700 करोड़ रुपयेे का नुक्सान हुआ। इन डिस्टेलरी से दो नंबर की शराब बाहरी तस्करों को बेची जाती रही। इस बाबत वे कई बार सीएम को पत्र लिख चुके हैं, लेेेेेकिन उन्होंने इस मसले पर कुछ नहींं किया। जिस वजह से आज पंजाब में जहरीली शराब पीने से कई मौतें हुई।

मजीठिया के मामले में कैप्टन को घेरा

बाजवा ने कहा कि शराब तस्करी मामले में उन्होंने पूर्व मंत्री व शिअद नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट में केस किया था। इस संबंध में कैप्टन से उन्होंने मजीठिया के खिलाफ जांच कराने की मांग भी की थी, मगर इस मामले को लेकर भी सीएम ने आज तक कुछ नहीं किया।

पांच माह बाद सीएम घर से निकले

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पांच माह तक सीएम अपने आवास पर बैठेे रहे। अब जाकर उनकी पीड़ित लोगों से संवेदना के लिए नींद खुल गइ है। तरनतारन में पीड़ित परिवारों से मुलाकात के लिए सीएम पहुंचे। अगर तब ही घर से निकले होते व शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई होती तो लोगों को जहरीली शराब के कारण अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती। 

क्या हुआ कैप्टन के वादे का

बाजवा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुटखा साहिब की कसम खाकर कहा था कि वह चार हफ्ते में नशा खत्म कर देंगे, लेकिन अब उनकी कसम और वादे का क्या हुआ। चार हफ्ते में नशा खत्म करने की बात को अब पूरे चार साल बीत गए हैंं। सीएम पंजाब की जनता के आंखों में सरेआम धूल झोंक रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.