Move to Jagran APP

कार्यालय में गैरहाजिर कर्मियों पर होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिलाधीश विपुल उज्जवल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को सम

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Sep 2018 06:35 PM (IST)Updated: Wed, 05 Sep 2018 06:35 PM (IST)
कार्यालय में गैरहाजिर कर्मियों पर होगी कार्रवाई
कार्यालय में गैरहाजिर कर्मियों पर होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिलाधीश विपुल उज्जवल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को समयबद्ध व सुचारु ढंग से सेवाएं मुहैया करवाने के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। जिसके चलते बुधवार को मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अम¨रदर ¨सह के आदेशों पर जिले भर में विभिन्न दफ्तरों की चे¨कग की गई। उन्होंने बताया कि सब डिवीजन गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक, बटाला व जिला प्रबंधकीय कंप्लेक्स में दफ्तरों की चे¨कग की गई। डीसी ने कहा कि गैरहाजिर रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एसडीएम सकत्तर ¨सह बल ने 11 विभागों की चे¨कग की। जिसमें ड्रेनज विभाग के दफ्तर में दलबीर कौर, राजेश शर्मा, व¨रदर कुमार, रवि कुमार क्लर्क, कुलदीप कौर क्लर्क, यूबीडीसी माधोपुर डिवीजन गुरदासपुर दफ्तर नीरज कुमार सब डिवीजन क्लर्क, जगसीर ¨सह कलर्क, जिला स्पो‌र्ट्स दफ्तर सिम्मी मिन्हास, मनजीत ¨सह, मनोहर ¨सह, राम प्रसाद, कैलाश कुमार, जिला मैनेजर पनसप दफ्तर गुरदासपुर, राकेश कुमार सीनियर सहायक, गौरव सीनियर सहायक, चरणजीत ¨सह सीनियर सहायक, अश्विनी कुमार, सौरव क्लर्क, नवीन ¨सह, कस्तूरी लाल सेवादार, बलदेव ¨सह चौकीदार, जो¨गदर पाल चौकीदार, गुरमीत ¨सह पीडीएच, महेंद्र कुमार सेवादार, दिनेश गुप्ता, जिला मैनेजर मार्कफैड दफ्तर गुरदासपुर हरतेज ¨सह तकनीकी अफसर, बलजीत ¨सह एमओ, बल¨वदर कौर निजी सहायक, अजय कुमार लेखाकार, प्रदीप कौर सहायक लेखाकार, सुनीता देवी सेलज वूमेन, सुनील कुमार सेलज, तिलकराज, रजनी बाला सेवादार गैर हाजिर थे।

loksabha election banner

जिला प्रबंधकीय कंप्लेक्स में स्थित 13 दफ्तरों की चे¨कग रमन कोछड़ सहायक कमिश्नर द्वारा की गई। कार्यकारी इंजीनियर पंचायती राज लोक निर्माण मंडल के गुरदासपुर द तर के निर्मल कुमारी सुप¨रटेंडेंट, किरत व सलाह दफ्तर प्रदीप कुमार किरत व सलाह अफसर, अमनप्रीत कौर क्लर्क, जिला रोजगार दफ्तर के पवित्रदीप ¨सह क्लर्क, डिप्टी रजिस्टरार सहकारी सभाओं दफ्तर के भु¨पदर ¨सह, डिप्टी रजिस्ट्रार संतोख ¨सह सीनियर सहायक, संजीव कुंद्रा पीए, बलवंत ¨सह सीनियर सहायक, नवतेज ¨सह जूनियर सहायक, गुर¨वदर ¨सह क्लर्क, भु¨पदर ¨सह सेवादार, सहायक विकास द तर के दियाल ¨सह क्लर्क, सुरेश कुमार सेवादार, सहायक खेतीबाड़ी इंजीनियर दफ्तर मनदीप कौर क्लर्क, जिला शिक्षा दफ्तर गुरजीत ¨सह जूनियर सहायक, डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग दफ्तर गुर¨मदर ¨सह , गुरसिमरन ¨सह मिल्क रिकार्ड, अवतार ¨सह ड्राइवर, गुरदेव ¨सह ड्राइवर, जसप्रीत ¨सह जूनियर सहायक, मनजीत कौर जूनियर सहायक, गुरबचन ¨सह सीनियर सहायक, र¨जदर सुप¨रटेंडेंट, गु¨रदर ¨सह माहल ईडीओ, सहायक रजिस्टरार सहकारी सभाओं दफ्तर भु¨पदर ¨सह डिप्टी रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी गुरदासपुर, मुकेश कुमार सहायक, दलबीर ¨सह जूनियर सहायक, सुखदेव ¨सह सेवादार, स¨तदर कुमार सेवादार, आडिट अफसर सहकारी सभाओं दफ्तर पुरुषोत्तम ¨सह सीनियर सहायक, बल¨वदर ¨सह, पंकज शर्मा निरीक्षण पड़ताल, सिम्मी निरीक्षक पड़ताल, डिवीजनल भूमि रक्षा दफ्तर गुरदासपुर सुख¨वदर ¨सह मंडल भूमि रक्षा अफ सर, र¨जदर ¨सह उप मंडल इंजीनियर, मंजू बाला सेवादार, सुरेखा रानी सेवादार,दफ्तर मुख्य खेतीबाड़ी अफसर गुरदासपुर डॉ. इंद्रजीत ¨सह मुख्य खेतीबाड़ी अफसर, मित्रमान ¨सह एडीओई, हरमनप्रीत ¨सह एईओ, हर्श शर्मा सेवादारस जिला योजनाकार अफसर, गुरदासपुर दफ्तर अमलोक ¨सह जिला योजनाकार अफसर जगजीत ¨सह प्ले¨नग अफसर व एक्सियन पंचायती राज बलदेव ¨सह गैर हाजिर थे।

इसी तरह एसडीएम बटाला रोहित गुप्ता द्वारा नगर कौसिल बटाला की चे¨कग की गई। जिसमें निर्मल ¨सह सुप¨रटेंडेंट , सकल्प सेनेटरी इंस्पेक्टर, कर्ण कुमार सफाई सेवक, जोबनप्रीत ¨सह ड्राइवर गैर हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.