Move to Jagran APP

जिला कार्यकारिणी में भाटिया ग्रुप की बादशाहत

जिला भाजपा कार्यकारिणी में भाटिया ग्रुप की पूरी बल्ले-बल्ले रहीं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 May 2020 11:30 PM (IST)Updated: Thu, 28 May 2020 06:03 AM (IST)
जिला कार्यकारिणी में भाटिया ग्रुप की बादशाहत
जिला कार्यकारिणी में भाटिया ग्रुप की बादशाहत

जागरण संवाददाता, बटाला: जिला भाजपा कार्यकारिणी में भाटिया ग्रुप का दबदबा कायम रहा। हालांकि किसी ने इसपर कोइ विरोध तो नहीं किया। मगर भीतरघात उनमें काफी रोष व्याप्त है। नरेश महाजन तथा सुरेश भाटिया ग्रुप के कइ सीनियर नेता है, जिन्हें जिला कार्यकारिणी में कोइ जगह नहीं दी गइ, केवल उन्हें एक्टिव मेंबर के पद्द पर ही संतोष करना पड़ा है। कुला मिलाकर इस कार्यकारि़णी में आधा दर्जन के करीब नेतागण नजरअंदाज किए गए, जिनका जनता के बीच पार्टी स्तर पर बहुत अच्छा काम रहा है।

loksabha election banner

इतना ही नहीं, उन्होंने कोविड़-19 के दौरान पार्टी के बताएं मार्ग पर समाज में राजनीति से उठकर अहम रोल निभाया। जिला कार्यकारिणी में 18 लोगों को शामिल किया गया, इसमें तीन महिलाओं को भी अच्छे पद से नवा•ा गया। पार्टी ने प्रसिद्व उद्योगपति तथा पार्टी के वफादार सिपाही बुदीश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा प्रो.,ओम प्रकाश को आफिस सेक्ट्री के पद से नवा•ा है। इस बार छह को उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव दो, सात को सचिव, एक कोषाध्यक्ष तथा एक आफिस सेक्ट्री बनाया गया। खास बात रही की कि इस कार्यकारि़णी में पार्टी ने दलित तथा बैकवर्ड क्लास ओर महिलाओं को भी पार्टी में उच्च पद पर स्थान दिया है। पार्टी के मुताबिक इन सबको पद्द उनकी योगियता के आधार पर दिया गया है। इससे पहले पार्टी हाइकमान के पास इनकी लिस्ट गइ थी, जिसके बाद इसे फाइनल किया गया। इन चेहरों को नहीं मिला अवसर

पार्टी में दलित वर्ग के कद्दावर नेता राकेश भट्टी, ज्ञान चंद, अभिनव मलहोत्रा, धर्मवीर, विनय महाजन, अंशू महाजन जैसे भाजपा के जाने-माने चेहरों को इस बार जिला कार्यकारिणी में कोइ जगह नहीं मिली। इन्हें केवल आम सदस्य की पोस्ट पर संतोष करना पड़ा। हालांकि इन्होंने किसी प्रकार पार्टी के खिलाफ रोष नहीं जताया है। मगर, सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक वे कार्यकारिणी की नियुक्त टीम से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है। भा्जपा में तीन ग्रुप सक्रिय

जिला भाजपा में बटाला के तीन ग्रुप है, इसमें राकेश भाटिया, सुरेश भाटिया तथा नरेश महाजन ग्रुप है। राकेश भाटिया भाजपा प्रधान है, जबकि नरेश महाजन राज्य भाजपा की कार्यकारि़णी के सदस्य है तथा पूर्व नगर-कौंसिल के अध्यक्ष रह चुकें है। सुरेश भाटिया पूर्व जिला भाजपा प्रधान रह चुकें है। सबको साथ लेकर चलना भाटिया के लिए चुनौती

भाजपा अध्यक्ष राकेश भाटिया के लिए नइ कार्यकारिणी के अलावा जिन्हें इस कार्यकारिणी में जगह नहीं मिली है। उन सबको साथ में लेकर चलना एक बड़ी चुनौती होगी। वैसें भी पार्टी सूत्रों से संकेत मिल रहें है कि पार्टी के कुछ नेता आज की जिला कार्यकारिणी से संतुष्ट नहीं है। भविष्य में वे पार्टी में भगवात भी कर सकते है। पार्टी हर किसी को अवसर देती है: राकेश भाटिया

जिला भाजपा प्रधान राकेश भाटिया ने कहाकि पार्टी जिला कार्यकारिणी में हर किसी को अवसर देती है। भाजपा में एकजुटता बरकरार है। पार्टी स्तर पर कार्य ढ्डहर एक सदस्य पार्टी झंड़े के नीचे काम करता है। इस बार किसी को नजरअंदाज नहीं किया गया। हर किसी को पार्टी में स्थान मिला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.