Move to Jagran APP

लिफ्टिंग न होने से मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं

आसमान में छाए बादलों को देख किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। जिले की मंडियों में किसानों की गेहूं की फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी है। अगर बारिश हुई तो किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 10:44 PM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 10:44 PM (IST)
लिफ्टिंग न होने से मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं
लिफ्टिंग न होने से मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं

दर्शन सिंह, फिरोजपुर : आसमान में छाए बादलों को देख किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। जिले की मंडियों में किसानों की गेहूं की फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी है। अगर बारिश हुई तो किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

loksabha election banner

गेहूं की सीधी अदायगी की समस्या के चलते पहले ही किसान आढ़तियों की मनमानी का शिकार हैं। शुक्रवार की नई आमद के अलावा 24 हजार 351 एमटी गेहूं मंडियों में खरीद के इंतजार में पड़ा है, जबकि एक लाख 33 हजार 893 मीट्रिक टन गेंहू की लिफ्टिग होनी बाकी है और मंडियों में गेहूं को बारिश से बचाने के भी प्रबंध नहीं है। जिले में अभी तक एक लाख 38 हजार 168 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है और वीरवार तक एक लाख 62 हजार 519 एमटी गेहूं की आवक दर्ज की गई। बारदाने की किल्लत बनी किसानों की परेशानी

मंडी बोर्ड के डीएमओ मनजिदरजीत सिंह खरीद प्रभावित का कारण बारदाने की किल्लत को बता रहे हैं। उनका कहना है कि जिले के खरीद केंद्रो में मात्र 40 फीसद बारदाना उपलब्ध है और बारदाने के बिना खरीद संभव नही है। अगर एजेंसियां खरीद करती है तो बारदाना भी चाहिए। लिफ्टिग की समस्या भी इसी कारण बनी हुई है । किसानों को सता रहा फसलें भीगने का डर

गांव रखड़ी और गांव अटारी निवासी किसान बलराज सिंह और खुशवंत सिंह ने कहा कि हमारे पर पंजाबी की कहावत ऊपर रब्ब थले यब सही बैठ रही है। आसमान पर छाए बादलों से बारिश की संभावना है, वहीं खरीद न होने के कारण फसल खुले आसमान तले है, जिसके भीगने का डर सता रहा है। किस एजेंसी ने की कितनी खरीद व कितनी लिफ्टिंग बकाया

पनग्रेन खरीद 38,810 एमटी लिफ्टिग बकाया 37,660 एमटी

एफसीआइ खरीद 1617 एमटी लिफ्टिग निल

मार्कफेड खरीद 37833 एमटी लिफ्टिग बकाया 36,958 एमटी

पनसप खरीद 32060 एमटी लिफ्टिग बकाया 30,410 एमटी

पंजाब वेयर हाउस खरीद 27,848 एमटी लिफ्टिग बकाया 27,248 एमटी जल्द दूर की जाएगी बारदाने व लिफ्टिंग की समस्या : डीएफएससी

डीएफएससी हिमांशु कुक्कड ने भी स्वीकार किया कि बारदाने की समस्या के साथ साथ लिफ्टिग भी धीमी है । उन्होंने कहा आने वाले दिनों में दोनों समस्याएं दूर हो जाएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.