Move to Jagran APP

फिरोजपुर जिले की तीनों विधानसभाओं में बादल को मिली 45239 मतों की बढ़त

फिरोजपुर फिरोजपुर जिले से शिअद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी सुखबीर सिंह बादल को 45238 मतों की बड़ी लीड मिली।

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 11:55 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 06:21 AM (IST)
फिरोजपुर जिले की तीनों विधानसभाओं में बादल को मिली 45239 मतों की बढ़त
फिरोजपुर जिले की तीनों विधानसभाओं में बादल को मिली 45239 मतों की बढ़त

प्रदीप कुमार सिंह, फिरोजपुर : फिरोजपुर जिले से शिअद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी सुखबीर सिंह बादल को 45238 मतों की बड़ी लीड मिली। फिरोजपुर लोकसभा हलके के अंतर्गत आती फिरोजपुर शहरी, फिरोजपुर देहाती व गुरुहरसहाय विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी के विधायक है। गुरुहरसहाय विधानसभा से लगातार चौथी बार विधायक चुने गए राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी प्रदेश सरकार में खेलमंत्री भी, जिनके हलके से कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले बादल को 7650 मतों की बढ़त मिली है। तीनों विधानसभाओं के 4407 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को न पसंद करते हुए नोटा का बटन दबाया है।

loksabha election banner

सुखबीर सिंह बादल को जिले की तीनों विधानसभाओं में सबसे ज्यादा बढ़त 21046 मतों की फिरोजपुर शहरी विधानसभा सीट से मिली, इस सीट पर कांग्रेस के विधायक परमिदर सिंह पिकी है, जो कि लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए है। दूसरी बढ़त सुखबीर बादल को फिरोजपुर देहाती विधानसभा से 16542 मतों की मिली, यहां पर कांग्रेस पार्टी की विधायक सतकार कौर गहरी है। गुरुहरसहाय विधानसभा से बादल की बढ़त 7650 मतों की रही, यहां से विधायक राणा सोढी हैं।

राउंड वाइज बढ़त-

-फिरोजपुर सिटी के अंतिम राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को 93 मतों की बढ़त मिली, जबकि अन्य सभी राउंडों में शिअद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी की बढ़त रही।

-फिरोजपुर देहाती हलके में पहले, चौथे व 11वें राउंड में ही कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त मिली, जबकि अन्य राउंड में शिअद-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी की ही बढ़त रही।

-गुरुहरसहाय हलके में 4,5,6 व 8 राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त मिली जबकि अन्य में शिअद-भाजपा गठबंधन का प्रत्याशी बढ़त पर रहा।

विधानसभा फिरोजपुर सिटी-

कुल हुआ मतदान-115056,

-शिअद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी सुखबीर सिंह बादल को मिले मत-64041,

-कांग्रेस प्रत्याशी शेर सिंह घुबाया को मिले मत-42995,

-पीडीए प्रत्याशी हंसराज गोल्डन को मिले मत-1883,

-आप प्रत्याशी काका संरा को मिले मत-1556,

-नोटा को मिले मत-1749 मत,

विधानसभा फिरोजपुर देहाती-

कुल हुआ मतदान-137124,

-शिअद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी सुखबीर सिंह बादल को मिले मत-70317,

-कांग्रेस प्रत्याशी शेर सिंह घुबाया को मिले मत-53775,

-पीडीए प्रत्याशी हंसराज गोल्डन को मिले मत-2527,

-आप प्रत्याशी काका संरा को मिले मत-4884,

-नोटा को मिले मत-1519,

विधानसभा गुरुहरसहास-

कुल हुआ मतदान-127249,

-शिअद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी सुखबीर सिंह बादल को मिले मत-63283,

-कांग्रेस प्रत्याशी शेर सिंह घुबाया को मिले मत-55633,

-पीडीए प्रत्याशी हंसराज गोल्डन को मिले मत-2191,

-आप प्रत्याशी काका संरा को मिले मत-2181,

-नोटा को मत-1139 मिले।

2017 के विधानसभा चुनाव में कितने वोटों से जीते थे प्रत्याशी

फिरोजपुर शहरी में विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी परमिंदर सिंह पिंकी ने 30 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी सुखपाल सिंह नन्नू को हराया था।

फिरोजपुर देहाती में काग्रेस प्रत्याशी सत्कार कौर गहरी ने अकाली दल के पूर्व विधायक जोगिंद्र सिंह जिंदू को 21 हजार वोटों से हराया था।

गुरुहरसहाय में विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढी ने अकाली दल प्रत्याशी बरदेव सिंह नोनी मान को 5700 वोटों से हराया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.