Move to Jagran APP

बीएसएफ का दायरा बढ़ाने का किया विरोध

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की बैठक गुरचरन सिंह भुल्लर जिला प्रधान फिरोजपुर के निवास स्थान पर सतीऐवाला में हुई

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 10:05 PM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 10:05 PM (IST)
बीएसएफ का दायरा बढ़ाने का किया विरोध
बीएसएफ का दायरा बढ़ाने का किया विरोध

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की बैठक गुरचरन सिंह भुल्लर जिला प्रधान फिरोजपुर के निवास स्थान पर सतीऐवाला में हुई, जिसमें हरपाल सिंह राष्ट्रीय महासचिव, गुरजंट सिंह कट्टू, गोबिद सिंह संधू सीनियर यूथ नेता विशेष तौर पर शामिल हुए।

loksabha election banner

इस दौरान हरपाल सिंह ब्लेयर ने पार्टी के सर्कल सदर फिरोजपुर के प्रधान प्रीतम सिंह खालसा माछीवाड़ा पर हुए कातिलाना हमला की निदा की और मांग की कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा पार्टी नेताओं ने पंजाबी मां बोली को खत्म करने और बीएसएफ की हदबंदी को बढ़ाने की कार्रवाई की भी निदा की। नेताओं ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पंजाब से मांग करते हैं कि पंजाबी मातृ भाषा को स्कूल सिलेबस में सम्मान दिया जाए और बीएसएफ का जो एरिया बढ़ाया गया है, उसके संबंध में पंजाब सरकार प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजे, तांकि इसे पहले की तरह ही रखा जाए। इस मौके पर तेजिंदर सिंह दियोल, जतिंदर सिंह थिद, जगजीत सिंह, प्रीतम सिंह, गुरविन्दर सिंह महालम, गुरजीत सिंह, भूपिदर सिंह, अवतार सिंह खालसा, निशान सिंह, परमजीत सिंह, बलजिदर सिंह, गुरदेव सिंह, महताब सिंह, मलकीत सिंह, वरिदर सिंह, सुखदेव सिंह, गुरनैब सिंह, गुरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, दर्शन सिंह, दिलबाग सिंह, ज्ञान सिंह, प्रीतम सिंह, बिट्ट बारेके, यशवंत सिंह, मेहर सिंह, हरजिदर सिंह, कुलदीप सिंह,निर्मल सिंह ने भी विचार रखे।

मजदूरों को मुफ्त कानूनी सेवाओं की दी जानकारी संवाद सहयोगी, अबोहर : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा रविवार को नई अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के दफ्तर में संयुक्त राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य मेहमान सबडिवीजनल कानूनी सेवाएं अथारिटी के सदस्य व सेवानिवतृ एसडीएम बीएल सिक्का थे, विशेष मेहमान अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज थे।

सेमिनार में मजदूरों, किसानों, आढ़तियों व समाजसेवी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बीएल सिक्का ने मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया व मुफ्त कानूनी सहायता बारे बताया। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्रीय दिवस हर वर्ष 24 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसकी नींव पहले विश्व युद्ध समाप्त होने के समय रखी गई थी। इस संबंधी 25 अप्रैल 1945 को सम्मेलन में फैसला लिया गया कि 20 से 26 अक्टूबर तक संयुक्त राष्ट्रीय दिवस मनाना चाहिए, जिसमें मुख्य रूप से व‌र्ल्ड हेल्थ संगठन, व‌र्ल्ड फूड व खेती संगठन, व‌र्ल्ड राष्ट्रीय शिक्षा, अंतरराष्ट्रीय खेती संगठन व अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कौंसिल आफ के कार्यों संबंधी संयुक्त रूप से बातचीत की जाती है। एडवोकेट देसराज कंबोज ने कहा कि 1945 के सम्मेलन में 51 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें भारत की मुख्य रूप से शामिल था। 1954 में भारत के पहली महिला विजय लक्षमी पंडित को पहली महिला संयुक्त महासभा की प्रधानगी के लिए चुना गया था। 1961 में भारत के डा. लक्षमण स्वामी दिल्ली में विश्व सेहत संगठन के प्रधान चुके गए थे। जीओजी राधे श्याम व समाजसेवी सहदेव शर्मा ने कहा कि मार्केट कमेटी के कर्मचारी, मजदूर, किसान, आढ़तिया लोगों को जागरूक करने में अहम रोल अदा कर सकते हैं। इस अवसर पर तोला मजदूर यूनियन के सदस्य धनराज, सुमनिया, लखविदर, भारत, बंटी ने मजदूरों को मिलने वाली लाभ स्कीमों का लिटरेचर भी वितरित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.