Move to Jagran APP

जामिनी साहिब क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल मैच

17वें मोहन लाल भास्कर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल का आगाज पर 31 अक्टूबर को शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शनिवार को जामिनी साहिब क्रिकेट क्लब व युवा-11 क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मैच में डे नाइट मैच के साथ किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Nov 2021 03:16 PM (IST)Updated: Sun, 28 Nov 2021 03:16 PM (IST)
जामिनी साहिब क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल मैच
जामिनी साहिब क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल मैच

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : 17वें मोहन लाल भास्कर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल का आगाज पर 31 अक्टूबर को शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शनिवार को जामिनी साहिब क्रिकेट क्लब व युवा-11 क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मैच में डे नाइट मैच के साथ किया गया। मुकाबले में जामिनी साहिब क्लब की टीम चार विकेट से विजयी रही । फेस्टिवल के अंतर्गत इस टूर्नामेंट में जिले भर की 12 टीमों ने हिस्सा लिया था ।

loksabha election banner

मैच का उद्घाटन एडिशनल मंडल रेल प्रबंधक बीपी सिंह ने किया, जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता शहरी हलके के विधायक परमिदर सिंह ने की। टूर्नामेंट में डॉक्टर, वकील, व्यापारी, शिक्षाविद, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवसायियों सहित विभिन्न वर्गों की 12 टीमों ने भाग लिया, जबकि जामिनी साहिब क्रिकेट टीम और युवा-11 क्रिकेट टीमों ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई।

मोहन लाल भास्कर एजुकेशनल सोसाइटी एवं फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रो. एचके गुप्ता ने बताया कि एमएलबी फाउंडेशन की ओर से समाज के लोगो में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से क्रिकेट टूर्नामेंट रखा गया, जिसमों जिले की 12 टीमों, जिनमें जामिनी साहिब क्रिकेट क्लब, सुपर स्ट्राइकर्ज, बार एसोसिएशन क्रिकेट टीम, युवा-11, पीएसपीसीएल इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड, इंडियन फाउंड्री व‌र्क्स, आइडीए क्रिकेट टीम, डीपी इलेवन, एसबीएस, नत्थू वाला क्रिकेट क्लब, व्हील ओ सिटी राइडर्स क्रिकेट टीमों ने प्रतिस्पर्धा की। विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर डा. शिव नंदन रूद्रा ने बताया कि शनिवार देर रात हुए फाइनल नाइट मैच जामिनी साहिब क्रिकेट क्लब एवं युवा -11 टीम के बीच खेला गया, जिसमें जामिनी साहिब क्रिकेट क्लब टीम युवा -11 टीम से 4 विकेटों से विजयी रही एवं रमनजीत सिंह ने मैन ऑफ द मैच घोषित किये गए। विजेता रही टीम को विधायक परमिदर सिंह पिकी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डीएसपी शहरी सतविदर सिंह विर्क, गगन दीप सिघल, सीए और संयुक्त अध्यक्ष जेनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च, फिरोजपुर, समीर मित्तल, निदेशक,भगवती लैक्टो प्राइवेट लिमिटेड, फिरोजपुर, एडवोकेट गुलशन मोंगा, नगर कौंसिल अध्यक्ष रिकू ग्रोवर, बलबीर बाठ, ऋषि शर्मा, सुखविदर सिंह अटारी, वरिदर सरन, संदीप कुमार, विकास गुप्ता, करण गर्ग, सरबजीत सिंह, डा. यशपाल खुंगर, दीपक कुमार, डा. कृष्णा, बलविदर सिंह, सुमित बहल, गुरमीत सिंह, अमनदीप, दीपक सिगला, सुमित, रिपन, करमजीत,आशीष, राहुल, डा. हिमांशु, गुरविदर सिंह, जेएस सोढ़ी, अमरीक सिंह और किशन लाल मोंगा भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.