Move to Jagran APP

किसानों की अनिश्चित काल रेल रोको पांचवें दिन भी जारी

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के नेतृत्व में चल रहा अनिश्चितकालीन रेल रोको जारी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Dec 2021 10:11 PM (IST)Updated: Fri, 24 Dec 2021 10:11 PM (IST)
किसानों की अनिश्चित काल रेल रोको पांचवें दिन भी जारी

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के नेतृत्व में चल रहा अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन पांचवे दिन भी जारी रहा । पंजाब में सात जिलों समेत फिरोजपुर में बस्ती टैंकां वाली के पुल पर रेल ट्रैक पर बैठे किसान और मजदूरों की सार न लेने वाली पंजाब की चन्नी सरकार की बेरुखी का शिकार हो रहे हैं ।

loksabha election banner

प्रदर्शनकारियों को संबोधन करते प्रदेश उपाध्यक्ष जसबीर सिंह पिद्दी, जिला प्रधान इन्द्रजीत सिंह बाठ, धर्म सिंह सिद्धू और नरिदरदरपाल सिंह जताला ने कहा कि चन्नी सरकार सिर्फ चुनावों के नजदीक होने के कारण प्रतिदिन नए नए भाषण देकर लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है और सत्ता में आने से पहले किए गए अपने वायदे भूल चुकी है। आज पंजाब में कर्जे के कारण किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, नशे की दलदल में पंजाब की जवानी दिन प्रतिदिन बरबाद हो रही है, रेत,बजरी माफिया गुंडा टैक्स लगाकर आम जनता की बड़े स्तर पर लूट मार कर रहे हैं, आबादकारों को पक्के मालकी हक नहीं दिए जा रहे, बेरोजगार नौजवान दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में रिश्वत के बिना कोई काम नहीं हो रहे, कर्जे के कारण कुर्कियों और गिरफ्तारियां बंद की जाएं, बैंकों की तरफ से लिए खाली चैक वापस करवाए जाएं, संघर्ष दौरान शहीद हुए किसानों मजदूरों के परिवारों को मानी गई मांग के अनुसार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी,मुआवजा व सरकारी और गैर सरकारी कर्ज माफ किया जाए

नेताओं ने कहा कि आंदोलन के दौरान किसानों मजदूरों पर डाले गए केस रद किये जाएं, चन्नी सरकार की तरफ से 5एकड़ तक वाले किसानों के लिए 2000 करोड का कर्ज राहत बिल्कुल भी मुश्किल नही।लुधियाना में हुए बम धमाकों की निदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की और खराब हुई बासमती फसल का मुआवजा तुरंत दिया जाए।आज के धरने में आदर्श स्कूल हरदासा के अध्यापकों ने भी भाग लिया और मांग की है कि पिछले 11 सालों से वेतन में बिल्कुल भी विस्तार नहीं हुआ,केवल नाममात्र वेतन पर गुजारा करने पर गुजारा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

इस मौके बलराज सिंह फेरोके, वरिदर सिंह, कृष्ण सिंह, वीर सिंह निजामदीन वाला, गुरभेज सिंह, प्यारा सिंह, गुरजीत सिंह, जरनैल सिंह, बलविन्दर सिंह, लखविंदर सिंह, सुखजीत कौर, सिमरजीत कौर, हरपिंदर जीत कौर,पवन कुमार, हरसिमरन सिंह, कुलदीप कौर आदि ने भी संबोधन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.