पंजाब में परिवार का खौफनाक अंत, पत्नी से परेशान व्यक्ति ने बेटे-भतीजे और भाई के साथ नहर में कार गिरा दी जान

फिरोजपुर के बुधवारा वाला मुहल्ला निवासी जसमिंदर सिंह ने अपने विकलांग भाई हरप्रीत सिंह (40 वर्षीय) 11 वर्षीय बेटी गुरलीन कौर व भतीजे अगम सिंह (11) के साथ नहर में कार गिराकर आत्महत्या कर ली है। जसमिंदर पत्नी से परेशान था।