Move to Jagran APP

एलुमनी टाइगर्स ने जीती चैंपियनशिप की ट्राफी

एमआरडी मेमोरियल प्लाटिनम जुबली क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल व मैच बार्डर लायंस तथा डीसीएम एलुमनी टाइगर्स के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Nov 2021 04:58 PM (IST)Updated: Sun, 28 Nov 2021 04:58 PM (IST)
एलुमनी टाइगर्स ने जीती चैंपियनशिप की ट्राफी
एलुमनी टाइगर्स ने जीती चैंपियनशिप की ट्राफी

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : एमआरडी मेमोरियल प्लाटिनम जुबली क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल व मैच बार्डर लायंस तथा डीसीएम एलुमनी टाइगर्स के बीच खेला गया। डीसी माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के एमआर दास ग्राऊंड में आयोजित चैंपियनशिप में टास बॉर्डर लायंस ने जीत गेंदबाजी का निर्णय लिया। मैच के शुरुआती दौर में डिप्टी डायरेक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो ने दोनों टीमों के खिलाडियों के साथ ध्वजारोहण किया गया और उसके बाद मैच शुरू हुआ।

loksabha election banner

समापन समारोह में विधायक परमिंदर सिंह पिकी ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया और कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने की। वहीं एडीआरएम बलबीर सिंह, नगर कौंसिल अध्यक्ष रिकू ग्रोवर, एडवोकेट अश्विनी शर्मा, डा. केसी अरोड़ा, राजेश वर्मा, दीपक शर्मा ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।

डिप्टी हेड स्पो‌र्ट्स अजलप्रीत ने बताया कि डीसीएम एलुमनी टाईगर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 331 रन बनाए। टीम के मनसिमरन ने 50 गेंदों में 164 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी की और शिवम शर्मा ने 48 गेंदो में 100 रन बनाए, जबकि साहिल ने चार विकेट तथा ऋषि शर्मा व मनु ने दो-दो विकेट ली। बॉर्डर लायंस की टीम 162 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। टीम के सागर ने 39 गेंदो में 67 रन बनाए। मनसिमरन की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया तो वहीं गोल्डी कंबोज के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मैन ऑफ द सीरिज पुस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि 169 रन के अंतर से डीसीएम एलुमनी टाइगर्स की टीम विजेता घोषित हुई है। इस अवसर पर प्रिसिपल सुमन कालड़ा, प्रवक्ता विक्रमादित्या शर्मा, डिप्टी प्रिसिपल अनूप शर्मा, वीपी वरिंद्र मदान, पंकज शर्मा, किशोर सिंह, कुलदीप, अमनदीप कौर, आशिमा, कमलजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.