Move to Jagran APP

Punjab News: फिरोजपुर में 10782 नए वोटर लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के बनेंगे भाग्य विधाता, मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक

इस बार लोकसभा चुनावों में जिले को 10782 नए वोटर मिले हैं। ये वोटर आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य विधाता बनेंगे और मत का प्रयोग करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से स्वीप मुहिम के तहत युवाओं को स्कूलों व कालेज में सेमिनार लगाकर वोट बनवाने व वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।

By Naresh Kumar Edited By: Jeet KumarPublished: Sat, 03 Feb 2024 05:00 AM (IST)Updated: Sat, 03 Feb 2024 05:00 AM (IST)
10782 नए मतदाता करेंगे इस लोकसभा के चुनावों में मतदान

नरेश कुमार, फिरोजपुर। इस बार लोकसभा चुनावों में जिले को 10,782 नए वोटर मिले हैं। ये वोटर आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य विधाता बनेंगे और मत का प्रयोग करेंगे। जिले के चार विधानसभा हलकों में हलका फिरोजपुर देहाती में सबसे अधिक नए वोट बने जबकि हलका गुरुहरसहाय में सबसे कम नए वोट बने।

loksabha election banner

जिला प्रशासन की ओर से स्वीप मुहिम के तहत युवाओं को स्कूलों व कालेज में सेमिनार लगाकर वोट बनवाने व वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस कारण नए वोट अधिक बने। इसके अलावा गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व बीएलओज के माध्यम से विशेष शिविर आयोजित कर नवविवाहित लड़कियों का मतदाता पंजीकरण करवाया गया है।

विधानसभा हलके- नए वोट बने

--फिरोजपुर शहरी - 2,692

-- फिरोजपुर देहाती - 2,808

- जीरा - 2,536

- गुरुहरसहाय -2,146

-नए वोट बने

-पुरुष मतदाता- 5,010

-महिला मतदाता- 5,172

किस विधानसभा हलके में कितने वोटर

हलका -महिला -पुरुष -थर्ड जैंडर

जीरा 87,569 98,620 2

फिरोजपुर शहरी 64,380 91,085 5

फिरोजपुर देहाती 91,047 1,01,932 6

गुरुहरसहाय 81,623 88,676 8

जिले में किस आयु वर्ग में कितनी महिलाएं व पुरुष

आयु वर्ग पुरुष महिला

18 - 19 8,910 5,512

20- 29 86,427 60,301

30 - 39 1,06,235 94,453

40 - 49 67,579 67,077

50 - 59 51,042 51,387

60 - 69 35,226 35,075

70 - 79 17,663 18,341

80 - 89 6,137 6,803

90 - 99 958 1,396

100 - 109 104 150

110 - 119 8 10

120 से ऊपर 24 25

किस हलके में कितने पोलिंग स्टेशन

-जीरा -231

-फिरोजपुर शहरी -211

-फिरोजपुर देहाती -241

-गुरुहरसहाय -218

विशेष शिविर लगाए गए: डीसी

डीसी राजेश धीमान ने बताया कि जिले में मतदाता सूची में सुधार के लिए विशेष शिविर लगाए गए। इसके अलावा गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व बीएलओज के माध्यम से विशेष शिविर लगाकर नवविवाहित लड़कियों का मतदाता पंजीकरण करवाया गया। इन प्रयासों के फलस्वरूप जिले में कुल 10,182 युवाओं (पहली बार के मतदाता) के वोट बने।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.