पैसे निकालकर बैंक से बाहर आया था व्यक्ति, युवक छीनकर हुए फरार
कई जिलों में बैंकों के आस-पास लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही चार युवकों का सोमवार को गिरफ्तार किया गया। ये बैंक से पैसे निकालकर आए युवकों को लूटकर भाग रहे थे।

जेएनएन, फाजिल्का। पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से पैसे निकलवाकर मोटरसाइकिल पर रखतने के दौरान दस वर्ष की आयु का बच्चा और करीब 18 वर्ष का एक युवक पैसे झपटकर भाग निकले। व्यक्ति के चिल्लाने पर एक बाइक सवार ने उनका पीछा किया और दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति बैंक से पैसे निकालने गया था। पैसे लेकर वह बाहर आकर मोटरसाइकिल पर पैसे रख ही रहा था कि इतने में दो लोग उससे पैसे छीनकर भाग निकले। इनमें एक 10 साल की उम्र का बच्चा था और दूसरा 18 साल का युवक। दोनों जैसे ही पैसे छीनकर भागे तो उक्त व्यक्ति ने शोर मचा दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर एक अन्य बाइक सवार ने उनका पीछा किया।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में स्वाइन फ्लू वायरस की नई प्रजाति मिशीगन की दस्तक
बचने के लिए दोनों भागकर एक गलू में घुस गए। ऐसे में बाइक सवार ने भी बहादुरी दिखाई। वह उनका पीछा करता रहा और फिर उन्हें दबोच लिया। पुलिस जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी मध्य प्रदेश से हैं। दोनों ने गार्ड के कपड़े पहल रखे थे, ताकि किसी को उनपर शक न हो।
वहीं एक अन्य मामले में जलालाबाद में पिछले दिनों ओबीसी बैंक में हुई चोरी के बाद सोमवार को भी ऐसी ही घटना दोहराई गई। एसबीआई बैंक में पैसे जमा करवाने आए एक व्यक्ति के बैग से चोरों ने एक लाख रूपये की चोरी की। हालांकि इस दौरान दोनों युवकों को काबू में ले लिया गया। बैंक अधिकारियों ने चोरों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।