Move to Jagran APP

10 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई ड्रॉप्स

सेहत विभाग की ओर से बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखने के लिए चलाए गए तीन दिवसीय पोलियो अभियान के दो दिनों में ही टीमों ने

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 05:48 PM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 05:11 AM (IST)
10 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई ड्रॉप्स
10 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई ड्रॉप्स

जागरण संवाददता, फाजिल्का : सेहत विभाग की ओर से बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखने के लिए चलाए गए तीन दिवसीय पोलियो अभियान के दो दिनों में ही टीमों ने 85 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया, जबकि तीसरे दिन 100 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करके अभियान की समाप्ति की गई। सिविल सर्जन डॉ. भूपिद्र कौर ने बताया कि यह तीन दिवसीय अभियान 22 सितंबर तक चलाया गया, जिसके तहत झुग्गी झोंपड़ियों, फैक्ट्रियों व भट्ठों पर कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 3292 व शहरी क्षेत्र के 7086 बच्चों को मिलकर कुल 10578 बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत पहले दिन 7922 घरों को कवर करते हुए 5377 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाई गई। वहीं दूसरे दिन 6509 घरों में जाकर 3654 बच्चों को पोलियो बंदें पिलाई गई। जबकि तीसरे दिन 1500 से अधिक बच्चों को पोलियो बूंद पिलाकर अभियान पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान को पूरा करने के लिए 13 सुपरवाइजर भी तैनात किए गए थे। इसके अलावा 37 मोबाइल टीमों का गठन किया गया।

loksabha election banner

जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामू ने बताया कि जिले में 18213 घरों में प्रवासी मजदूर रहते हैं, जिनमें 5 साल तक के बच्चों की संख्या 10578 है। इस अभियान के दो दिन तक 9031 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई जा चुकी हैं, जबकि तीसरे दिन बाकी रहते बच्चों को बूंदे पिलाकर लक्ष्य हासिल किया गया।

---

खुईखेड़ा में 1259 बच्चों को पिलाई दो बूंद जिदगी की

संस, खुईखेड़ा: एसएमओ डॉ. रोहित गोयल के नेतृत्व में ब्लॉक खुईखेड़ा में कुल 1259 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई गई। बीईई सुशील कुमार ने बताया कि खुईखेड़ा में आठ टीमों का गठन किया गया, जिनकी निगरानी के लिए दो सुपरवाईजर बीईई सुशील कुमार व डॉ. रजत उप्पल लगाए गए है। उक्त टीम की ओर से 20, 21 व 22 सितंबर को ब्लॉक खुईखेड़ा के तहत आती माइग्रेटरी आबादी जैसे ईंट के भट्ठे, स्लम बस्ती, झुग्गी झोपड़ी, राइस मिल, फैक्ट्री, किनू वैक्सीन स्टोर, रेलवे स्टेशन, अनाज मंडी इत्यादि में रहने वाले पांच साल तक के 1259 बच्चों पोलियो की बूंदें पिलाई गई। मुहिम को सफल बनाने के लिए हेल्थ वर्कर चंद्रभान, रजिद्र कुमार, गंगा राम, राज कुमार, राम प्रताप, बलराम, केवल कुमार, विक्रमजीत सिंह, अमित कुमार, पवनजीत सिंह, अमीर सिंह, कंवलजीत सिंह, भागीरथ, जगदीश कुमार, राजीव माहर ने सहयोग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.