Move to Jagran APP

बच्चों में ऑनलाइन राखी मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन

सचखंड कान्वेंट स्कूल के बचों में आनलाइन राखी मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अत्यन्त आकर्षक व मनमोहक राखियां तैयार करके प्रस्तुत की।

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Aug 2020 05:31 PM (IST)Updated: Sat, 01 Aug 2020 05:31 PM (IST)
बच्चों में ऑनलाइन राखी मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन
बच्चों में ऑनलाइन राखी मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन

जासं, अबोहर : सचखंड कान्वेंट स्कूल के बच्चों में आनलाइन राखी मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अत्यन्त आकर्षक व मनमोहक राखियां तैयार करके प्रस्तुत की।

loksabha election banner

प्रिसिपल एल्विना डेनियल ने बताया कि आकर्षक व मनमोहक राखियां तैयार करने के लिए बच्चों ने घरों में ही उपलब्ध सामग्री धागे, स्टोन्स, ईयरबड्स, कॉटन, चार्ट पेपर, दालें व बीज आदि का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि राखी मेकिग प्रतियोगिता के दौरान कार्तिक, अमानत, मोक्ष, रूद्रांश, नव्या, आरव, जपनूर, आदयारत्न, कृष्णम, दीपइन्द्रकौर, समरजोत, अशनूर, हितेश, पारस गर्ग, अनुताज, यानिश, प्रियंका, गुंजन, सहजप्रीत, गुरशन, पावनी, सुनन्दा, हनु, गर्वित, वंशदीप, खुशताज, तनिष्का, प्रांजल, सोमिल, मेहर, उदित, हिम्मत, हिमानी, मनवीर, गुरनूर, सपना, गौतम, खुशी, सोनू, मन्नत, अरमान, सौरभ कंबोज, पीहू, सौन्दर्य, अवनीत, साक्षी, सोहम, गरिमा, भावना, दीया, सायरा, तरिनी, प्रिस, मनीषा, काजल, रविश, अनन्या, परिद्धि व सूर्यप्रकाश आदि विद्यार्थियों का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। प्रिसिपल ने बताया कि सोमवार तीन अगस्त को पूरी दुनिया में भाई-बहन के प्रेम व स्नेह के प्रतीक रक्ष बन्धन का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। स्कूल प्रबन्धक समिति के चेयरमैन अशोक आहूजा ने राखी मेकिग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों के प्रयास की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम के प्रतीक रक्षा बन्धन का त्यौहार सांस्कृतिक व भानात्मक ²ष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.