संवाद सहयोगी, जलालाबाद(फाजिल्का): जलालाबाद में पि लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं, जबकि पुलिस लुटेरों को पकड़ने में नाकाम है। वीरवार को भी टेंपो चालक से बाइक सवार लुटेरे आंखों में मिर्च डालकर नकदी व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। थाना अमरीखास पुलिस को दी शिकायत में गांव चक्क सैदेके निवासी जसविंद्र सिंह ने बताया कि वह वरदान इंडस्ट्री टिवाना रोड में पिछले 20 दिन से ड्राइवर है।

बाइक सवार ने एकदम से डाली मिर्ची

15 मार्च को टेंपो में सरसों का तेल लेकर गुरुहरसहाय की फर्मों में सप्लाई करने के लिए गया था। रात आठ बजे वह गुरुहरसहाय से लौट रहा था तो शमशदीन चिश्ती के निकट बाइक सवारों ने उसको रुकने का इशारा किया। उसने टेंपो रोको तो बाइक सवार ने खिड़की खुली होने के कारण एकदम के साथ उसकी आंखों में मिर्च डाल दी और एक लाख 58 हजार रुपये और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए।

ये मामले भी अब तक अनट्रेस

  • 6 मार्च को गांव थारेवाला से लौट रहे एक ठेकेदार ने कुछ लोगों को रास्ते में घेरकर मारपीट करने और उसके पास मौजूद कैश ले जाने के आरोप लगाए थे, लेकिन उक्त मामला रंजिश का लगने के चलते पुलिस अभी जांच कर रही है।
  • 25 फरवरी को एक कंपनी में बतौर मैनेजर कार्य करने वाले व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला करते हुए पैसों से भरा बैग, जिसमें 76,762 रुपये, पर्स व अन्य सामान छीन लिया था। इस संबंधी थाना अमीरखास पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन अभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई।
  • 1 फरवरी को थाना वैरोके पुलिस ने गैस एजेंसी के संचालक से 28,500 रुपये की नकदी लूटने का मामला दर्ज किया। पीड़ित के अनुसार वह सिलेंडर लेकर जा रहा था कि गांव जमालगढ़ के निकट तीन बाइक सवारों ने उसे घेर पैसे निकाल फरार हो गए। उक्त मामले में अभी आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए।
  • 26 नवंबर 2022 को थाना अरनीवाला पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिसमें गांव बल्लूआना की एक एजेंसी से सिलेंडर की सप्लाई के लिए गई पिकअप चालक को बुलाकर कुछ लोगों ने मारपीट की थी और उसकी जेब में से सिलेंडर ग्राहकों को एकत्रित किए 40 हजार रुपये निकाल लिए थे। उक्त मामले की भी अभी जांच जारी है।

Edited By: Jagran News Network