फाजिल्का, जागरण संवाददाता। पंजाब पुलिस द्वारा वारिस पंजाब दे संगठन पर की गई कार्रवाई के चलते पंजाब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। इसी के मद्देनजर रविवार को एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू की अगुवाई में शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर से होते हुए यह फ्लैग मार्च कई गांवों तक भी पहुंचा, जहां लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आह्वान किया गया।

एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि जिले भर में पूरी तरह से चेकिंग की जा रही है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस फ्लैग मार्च के दौरान लोगों की चेकिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करें और शरारती तत्वों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि शहर में नाकाबंदी व पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा कवर किया गया है।

नाकाबंदी कर गाड़ियां हो रही चेक

हर एक रोड व एरिया को पूरी तरह सील किया गया है।  हर तरह के संदिग्ध लोगों और गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। इस दौरान यदि किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति मिलता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल अभी तक शहर का माहौल पूरी तरह शांतिपूर्वक है और किसी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद नहीं हुई है।

अफवाहों पर ध्यान न दें

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई सोशल मीडिया पर कोई अफवाह या कोई गलत जानकारी फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है। इलाके में हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

Edited By: Swati Singh