तीन सीटों पर भाजपा ने उतारे उम्मीदवार, बल्लुआना पर फंसा पेंच

विधानसभा चुनाव को लेकर फाजिल्का हलके में भले ही अभी उम्मीदवारों को लेकर पिक्चर पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी लेकिन अबोहर में चारों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस शिअद आप व भाजपा ने अपनी तस्वीर साफ कर दी है जबकि फाजिल्का व जलालाबाद में अभी भी कांग्रेस सीट के लिए पेंच फंसा हुआ है।