Move to Jagran APP

Khedan Vatan Punjab Diyan: खिलाड़ियों ने मैदान में दिखाया दम, 1500 मीटर दौड़ में हरिंदर सिंह प्रथम

Khedan Vatan Punjab Diyan एडवोकेट राय ने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करते हुए उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जिले में खिलाड़ियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा एवं खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रखे जाएंगे।

By Edited By: Published: Sun, 18 Sep 2022 06:12 PM (IST)Updated: Sun, 18 Sep 2022 06:12 PM (IST)
Khedan Vatan Punjab Diyan: फतेहगढ़ साहिब में खेल खेलते हुए खिलाड़ी। (जागरण)

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब: 'खेडां वतन पंजाब दियां' के रूप में स्वर्णिम इतिहास रचा जा रहा है। इस दौरान खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह बात फतेहगढ़ साहिब विधानसभा क्षेत्र के विधायक एडवोकेट लखवीर सिंह राय ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पंजौली कलां में जिला स्तरीय हैंडबाल खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कही।

loksabha election banner

एडवोकेट राय ने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करते हुए उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जिले में खिलाड़ियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा एवं खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रखे जाएंगे। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राहुलदीप लिंह, बलजीत सिंह, प्राचार्य, सरकारी सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पंजौली कलां, लखवीर सिंह (एथलेटिक्स कोच), रमणीक आहूजा (बास्केटबाल कोच), कुलविंदर सिंह (हैंडबाल कोच), मनीष कुमार (हाकी कोच), सुखदीप सिंह (फुटबाल कोच), मनोज कुमार (जिमनास्टिक कोच), मंजीत सिंह (कुश्ती कोच), यदविंदर सिंह (वालीबाल कोच), भूपिंदर कौर (एथलेटिक्स कोच), वीरां देवी (खो-खो कोच), मंदीप सिंह मौजूद थे।

खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे

लड़कियों की अंडर-17, 1500 मीटर दौड़ में जसप्रीत कौर ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय, सुखविंदर कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़के- अंडर-21, 1500 मीटर में हरिंदर सिंह ने पहला, शिवदीन ने दूसरा, गोबिंद कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष-21-40 वर्ष में 1500 मीटर रेस में जसप्रीत सिंह ने पहला, अजय कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया। पुरुष-41- 50 साल, 1500 मीटर रेस में प्रथम स्थान रमनदीप सिंह, द्वितीय स्थान कंवरदीप सिंह, तृतीय स्थान हरताज सिंह ने प्राप्त किया।

पुरुष-अंडर-21 के ट्रिपल जंप में दीपक ने पहला, गुरसेवक सिंह ने दूसरा और अवतार मुखी ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष-21-40 में ट्रिपल जंप में सुखविंदर सिंह ने पहला और हरिंदर सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह महिलाओं के -21-40 में ट्रिपल जंप में हरमनजोत कौर ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-14 लड़के, हैंडबाल में कोचिंग सेंटर पंजौली कलां ने पहला, हैंडबाल कोचिंग सेंटर मुल्लेपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर-14 हैंडबाल में हैंडबाल कोचिंग सेंटर मुल्लेपुर ने पहला, कोचिंग सेंटर पंजौली कलां ने दूसरा स्थान हासिल किया।

हैंडबाल, लड़के, अंडर-17 में प्रथम स्थान हैंडबाल कोचिंग सेंटर मुलेपुर व को¨चग सेंटर पंजौली कलां टीम-ए ने दूसरा स्थान पाया। हैंडबाल, लड़के, अंडर-21 में हैंडबाल कोचिंग सेंटर मुलेपुर पहले व कोचंग सेंटर पंजोली कलां दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 लड़के, हाकी के रोमांचक फाइनल मुकाबले में अमलोह टीम-ए ने अमलोह टीम-बी को हराकर पहला और बस्सी पठाना तीसरे स्थान पर रहे।

हाकी, ग‌र्ल्स अंडर-17 में प्रथम स्थान टीम फतेहगढ़ साहिब प्राप्त किया। अंडर-21 में दशमेश हाकी क्लब, बस्सी पठाना ने पहला स्थान पाया। हाकी, लड़के अंडर-21 में अमलोह की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, हाकी मैन 21-40 में अमलोह ने पहला, फतेहगढ़ साहिब की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ेंः- Plot Alottment Scam: लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन 52 दिन बाद भी फरार, विजिलेंस के हाथ खाली


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.