Move to Jagran APP

आप के जिलाध्यक्ष राय समेत वर्करों ने दिया पार्टी से इस्तीफा

आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष लखवीर ¨सह राय समेत जिले के 9 ब्लाकों में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने पार्टी पद् से इस्तीफा दे दिया है। अस्तीफा देने वालों में से जिलाध्यक्ष लखवीर ¨सह राय, उपाध्यक्ष गुरमीत ¨सह रामगढ़, हर¨मदर ¨सह कंग, हरभजन ¨सह कलेर जिला महासचिव द¨वदर ¨सह, संयुक्त सचिव सुरजीत ¨सह देदड़ां, महासचिव नछत्तर ¨सह भद्दलथूहा, उपाध्यक्ष इंदरजीत ¨सह रुपालहेड़ी, गुरमीत ¨सह जगह भमारसी, हरमेश ¨सह पूनिया, संयुक्त सचिव सोहण ¨सह मुहम्मदीपुर, महासचिव मोहित सूद जय कृष्ण कश्यप, एडवोकेट गौरव अरोड़ा के नाम शामिल हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Nov 2018 06:13 PM (IST)Updated: Tue, 06 Nov 2018 06:13 PM (IST)
आप के जिलाध्यक्ष राय समेत वर्करों ने दिया पार्टी से इस्तीफा

जागरण संवादददाता, फतेहगढ़ साहिब : आम आदमी पार्टी (आप) के जिलाध्यक्ष लखवीर ¨सह राय समेत जिले के 9 ब्लाकों में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं सुखपाल ¨सह खहरा के हक में आवाज को बुलंद करके पार्टी वर्करों ने अपना समर्थन दिखाया। इसके साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने सांसद भगवंत मान को भी आड़े हाथ लिया।

loksabha election banner

इस्तीफा देने वालों में से जिलाध्यक्ष लखवीर ¨सह राय, उपाध्यक्ष गुरमीत ¨सह रामगढ़, हर¨मदर ¨सह कंग, हरभजन ¨सह कलेर जिला महासचिव द¨वदर ¨सह, संयुक्त सचिव सुरजीत ¨सह देदड़ां, महासचिव नछत्तर ¨सह भद्दलथूहा, उपाध्यक्ष इंदरजीत ¨सह रुपालहेड़ी, गुरमीत ¨सह जगह भमारसी, हरमेश ¨सह पूनिया, संयुक्त सचिव सोहण ¨सह मुहम्मदीपुर, महासचिव मोहित सूद  जय कृष्ण कश्यप, एडवोकेट गौरव अरोड़ा के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा एसेंबली हलका अमलोह से ऑबजर्वर दर्शन ¨सह चीमा, रत्न ¨सह बाजवा इंचार्ज हलका बसी पठाना, ब्लाक प्रधानों में से हरदीप ¨सह नरैणगढ़, द¨वदर ¨सह ¨पकी प्रधान खमानो, गुरमीत ¨सह गंढूआं ब्लॉक प्रधान बसी पठाना, जगजीत ¨सह धांधली ब्लॉक प्रधान चुन्नी, जगदीप ¨सह जग्गी युवा नेता, म¨हदरजीत खरौडी प्रधान सर¨हद रूरल, मनप्रीत ¨सह ब्लाक महासचिव, दल¨जदर ¨सह रुड़की ब्लॉक महासचिव, सौदागर खान भांबरी ब्लॉक महासचिव, अवतार ¨सह नंबरदार वरिष्ठ  नेता, परमजीत ¨सह गिल, डॉ. मोहम्मद नूर, धर¨मदर ¨सह हवारा, गुरदेव ¨सह जटाना ऊंचा, आत्मा ¨सह गरचा, द¨वदर ¨सह सौंढा, मनप्रीत ¨सह भमारसी, कुल¨वदर ¨सह भमारसी, जैलदार र¨वदर ¨सह सौंढा, प्रमदीप दीवाना ने भी आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया है।

खहरा के हक में आवाज बुलंद की

इस मौके पर एडवोकेट लखवीर ¨सह राय, गुरदयाल ¨सह घल्लूमाजरा, रत्न ¨सह बाजवा, द¨वदर ¨सह ¨पकी, दर्शन ¨सह चीमा आदि ने केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाकर और सुखपाल ¨सह खहरा के हक में आवाज को बुलंद किया। वहीं पार्टी हाईकमान पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की सीनियर लीडरशिप ने पार्टी की बेड़ी उस समय डूबो दी जब पंजाब में पार्टी की बेहतर पोजीशन बनने जा रही थी।

भगवंत मान को लिया

उन्होंने सांसद भगवंत मान को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2017 के विधान सभा चुनाव में भी  पार्टी पंजाब में जीत रही थी लेकिन एन मौके पर पंजाब कनवीनर सुच्चा ¨सह छोटेपुर को पार्टी से निकाला गया। इसी तरह पार्टी ने अपने दो सांसद फतेहगढ़ साहिब से ह¨रदर ¨सह खालसा और पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी को भी निष्काशित किया था। क्योंकि दिल्ली वाले पंजाब के नेताओं की बात सुनने को तैयार नहीं। जिस कारण पंजाब के वर्कर आप पार्टी के फर्मानों से तंग आ चुके थे। सुखपाल खहरा को पार्टी से हटाकर जो नुक्सान किया गया वह कभी पूरा नहीं हो सकता। इसलिए हम समूह वर्कर भी पार्टी को सदा के लिए अलविदा कह रहे हैं। पंजाब के लोग सुखपाल ¨सह खैरा के साथ हैं। खैरा के आदेश पर ही वह अपना संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.