संवाद सहयोगी, सरहिद : शिवम गाबा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आशीष सूद के की अगुआई में युवा अकाली दल और कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। शिवम गाबा ने हलका फतेहगढ़ साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लखबीर सिंह राय को आश्वासन दिया कि वह अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी का पुरजोर समर्थन करेंगे। इस अवसर पर लखबीर सिंह राय ने पार्टी में शामिल हुए सभी का स्वागत किया। मौके पर शिवम गाबा, अरुण गाबा, सुमित गाबा, अभि अरोड़ा, साहिल वोहरा, शांति सिंह,वरुण जिदल, मनदीप सिंह, तरण विर्क, वेद प्रकाश गाबा, सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे।