Move to Jagran APP

बेअदबी व गोलीकांड की घटनाओं का मोहम्मद सदीक को मिला फायदा

फरीदकोट संसदीय सीट पर साढ़े तीन साल पूराना बरगाड़ी बेअदबी मामले व उससे सम्बंधित बहिबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड की घटनाओं का मुद्दा छाया रहा और इस मुद्दे का राजनीतिक रूप से फायदा उठाने में कांग्रेस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि कांग्रेस ने चुना

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 May 2019 10:12 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2019 06:36 AM (IST)
बेअदबी व गोलीकांड की घटनाओं का मोहम्मद सदीक को मिला फायदा
बेअदबी व गोलीकांड की घटनाओं का मोहम्मद सदीक को मिला फायदा

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

loksabha election banner

फरीदकोट संसदीय सीट पर साढ़े तीन साल पुराना बरगाड़ी बेअदबी मामले व उससे सम्बंधित बहिबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड की घटनाओं का मुद्दा छाया रहा। इस मुद्दे का राजनीतिक रूप से फायदा उठाने में कांग्रेस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान फरीदकोट पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा भी बरगाड़ी में रखी। ऐसे में मतदान में कांग्रेस को फायदा भी मिला और उनके उम्मीदवार मोहम्मद सदीक को बरगाड़ी समेत आसपास के सात गांवों में व्यापक स्तर पर बढ़त भी मिली।

मतगणना के आंकड़ों के अनुसार संसदीय क्षेत्र में शामिल 9 विधानसभा क्षेत्रों में से जिला फरीदकोट व मोगा के सभी सात क्षेत्रों के अलावा बठिडा के रामपुराफुल क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त मिली जबकि मुक्तसर के गिद्दड़बाहा क्षेत्र में शिअद उम्मीदवार गुलजार सिंह रणीके बढ़त बनाने में कामयाब रहे। आल ओवर कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद सदीक ने 83256 मतों से विजयी हुए। बरगाड़ी व आसपास के छह गांवों की बात करें तो लगभग सभी गांवों में कांग्रेस उम्मीदवार का हाथ ही ऊपर रहा। इन सातों गांवों में कांग्रेस उम्मीदवार सदीक को 6535 मत मिले जबकि शिअद के रणीके को उनसे आधे 3296 मत ही मिल पाए। इन गांवों में आम आदमी पार्टी के प्रो.साधु सिंह को 1817 मत मिले। गांव स्तर पर मिली वोटों के आंकड़े पर नजर डाले तो बरगाड़ी में कांग्रेस को 2437, शिअद को 1597 व आप को 435 वोटें मिली।

इसी तरह गोलीकांड वाले गांव बहिबल कलां में शिअद को तीसरा स्थान मिला। यहां कांग्रेस को 560, आप को 383 व शिअद को 180 मत मिले। इसी तरह बहिबल खुर्द, बुर्ज जवाहर सिंह वाला, सरावां व गुरूसर में भी कांग्रेस का हाथ ही ऊपर रहा और इन गांवों में शिअद को दूसरा व आप को तीसरा स्थान हासिल हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.