Move to Jagran APP

दस्तारबंदी में डीएवी स्कूल का सागरदीप अव्वल

क्षेत्रीय गुरू गो¨बद ¨सह सट्डी सर्किल द्वारा श्री गुरू नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित अंतर स्कूल युवक मेला स्थानीय नामदेव भवन में करवाया गया। जिसमें इलाके के 30 स्कूलों के करीब 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर दस्तारबंदी, कविता उचारण, चित्रकला, सुंदर लिखाई और धार्मिक सवाल-जवाब मुकाबलों में भाग लिया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 07:56 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 07:56 PM (IST)
दस्तारबंदी में डीएवी स्कूल का सागरदीप अव्वल
दस्तारबंदी में डीएवी स्कूल का सागरदीप अव्वल

संवाद सहयोगी, जैतो

loksabha election banner

क्षेत्रीय गुरू गो¨बद ¨सह स्टडी सर्किल द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित अंतर स्कूल युवक मेला स्थानीय नामदेव भवन में करवाया गया। इसमें 30 स्कूलों के करीब 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह मुकाबलों दो ग्रुपों जूनियर (पहली से आठवीं कक्षा) व सीनियर (नौवीं से बारहवीं कक्षा तक) ग्रुप में करवाए गए।

जूनियर ग्रुप में दस्तारबंदी मुकाबले में सागरदीप ¨सह (डीएवी स्कूल जैतो) ने पहला स्थान प्राप्त किया। शिवालिक पब्लिक स्कूल के जगदेव ¨सह व सहिजवीर ¨सह ने क्रमवार दूसरा व तीसरा पाया। सुंदर लिखाई के मुकाबले में शिवालिक पब्लिक स्कूल के गुरजोत ¨सह व गुरसिमरन कौर ने क्रमवार पहला व दूसरा स्थान और सरकारी प्राइमरी स्कूल अजित गिल की पुश¨पदर कौर ने तीसरा, चित्रकला मुकाबले में सरकारी मिडल स्कूल हिम्मतपुरा की जोती ने पहला, पायोनीर पब्लिक स्कूल मत्ता की मनधीर कौर ने दूसरा व सरकारी हाई स्कूल अजित गिल की जशनदीप कौर ने तीसरा स्थान पाया। कविता उच्चारण मुकाबले में गुरु गो¨बद ¨सह पब्लिक स्कूल के साहिबदेव ¨सह ने पहला, बाबा फरीद पब्लिक स्कूल जैतो की कोमलप्रीत कौर ने दूसरा व सरकारी हाई स्कूल अजित गिल की हरप्रीत कौर ने तीसरा और दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी की निमरत पाल कौर व शिवालिक पब्लिक स्कूल के जगमंदर ¨सह ने विशेष स्थान प्राप्त किया।

सीनियर ग्रुप में दस्तारबंदी मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल के जसदीप ¨सह ने पहला, शिवालिक पब्लिक स्कूल के हरमनदीप ¨सह ने दूसरा व गुरू गो¨बद ¨सह पब्लिक स्कूल के कर्मवीर ¨सह ने तीसरा, चित्रकला में नवदीप कौर गुरू गो¨बद ¨सह पब्लिक स्कूल जैतो ने पहला, सोमा कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामेआना ने दूसरा व दीपक (पंजाब पब्लिक स्कूल) ने तीसरा, कविता उच्चारण मुकाबले में अरमानप्रीत कौर गुरू गो¨बद ¨सह पब्लिक स्कूल ने पहला, सुखप्रीत कौर सरकारी हाई स्कूल अजित गिल ने दूसरा व पर¨वदर कौर सरकारी ग‌र्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तीसरा स्थान पाया। शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के खुश¨वदर ¨सह ने विशेष स्थान प्राप्त किया। धार्मिक सवाल जवाब मुकाबले में दशमेश मिशन स्कूल हरी नौ ने पहला, शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो ने दूसरा और अनंदसर पब्लिक स्कूल हरी नौ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन मुकाबलों में शिवालिक पब्लिक स्कूल ने चौथी बार वैद हरबंस ¨सह चलंत ट्राफी पर कब्जा जमाया।

मुकाबलों में मास्टर सुंदरपाल प्रेमी, प्रो. तरसेम ¨सह नरूला, मास्टर मलकीत ¨सह, र¨वदर ¨सह, सतनाम ¨सह व मास्टर बलदेव ¨सह ने जज की भूमिका निभाई। अंत में इन मुकाबलों और बीते दिनों करवाई नैतिक शिक्षा परीक्षा में विजयी रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.