Move to Jagran APP

कोटकपूरा साइकिल राइडर्स टीम को मिले सात मेडल

कोटकपूरा साइकिल राइजर्स की टीम ने सात मेडल हासिल किए।

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 04:39 PM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 04:39 PM (IST)
कोटकपूरा साइकिल राइडर्स टीम को मिले सात मेडल
कोटकपूरा साइकिल राइडर्स टीम को मिले सात मेडल

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

loksabha election banner

लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए और साइकिल चलाने का उत्साह पैदा करने के लिए द बाइक स्टोर की तरफ से साइक्लिंग प्रतियोगिता का प्रबंध किया जाता रहा है। दी बाइक स्टोर की तरफ से इंडिया आन व्हील नामक एक साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन एक स 31 मार्च तक किया गया था। इस प्रतियोगिता को चार वर्गों में बाटा गया था जिसमें 500, 750, 1000 और 1500 किलोमीटर के लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। जिसमें पूरे भारत में 562 साइकिल चालकों ने भाग लिया था जिसमें 519 मर्द और 43 महिलाएं शामिल थी। पूरे भारत के साइकिल चालकों साथ-साथ इस प्रतियोगिता में कोटकपूरा साइकिल राईडर्स की टीम के 13 सदस्यों ने भाग लिया था जिस में से गुरदीप सिंह कलेर, रजत कटारिया, परमिन्दर सिंह बराड़, रोबिन अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह कमो, सुपरीत सिंह कलेर और सन्दीप सिंह मत्ता ने इन लक्ष्यों को निर्धारित समय पर पूरा कर तमगे प्राप्त किए।

500 किलोमीटर वर्ग और 1000 किलोमीटर वर्ग में गुरदीप सिंह कलेर और सुप्रीत सिंह कलेर ने पहला स्थान हासिल करके ज्लिा फरीदकोट का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में लगातार 31 दिन साइकिल चलाने वाले और 10 से अधिक टीम सदस्यों को अलग अलग ट्राफी भी दी गई। इस समय द बाइक स्टोर की तरफ से पिछले दिनी कोटकपूरा साइकिल राईडर्स टीम के 6 सदस्यों की तरफ से एसआर (सुपर रैनेडोयर) का खिताब प्राप्त करने पर सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता में सभी साइकिल चालकों की तरफ से कुल 4 लाख 69 ह•ार 870 किलोमीटर साइकिल चलाया गया।

कोटकपूरा साइकिल राइडर्स टीम की इस प्राप्ति पर खरैती लाल शर्मा, बलजीत सिंह खीवा , मेजर सिंह, जसमनदीप सिंह सोढी, गुरराज सिंह विर्क, रवि अरोड़ा, डा. हरमीत सिंह ढिल्लों, गुरिन्दर सिंह मठाड़ू, सरताज सिंह, हाकम सिंह, गुरसेवक पुरबा, एडवोकेट अनीश गोयल, सुखविन्दर पाल सिंह, बरजिन्दर सिंह ढिल्लों, गगन ढिल्लों, डा. हरविन्दर सिंह धालीवाल, रणजीत सिंह सिद्धू, धरमहेन्दर सिंह डोड और विशाल शर्मा आदि ने बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.