Move to Jagran APP

गिद्दा, भंगड़ा और स्किट से विद्यार्थियों ने बांधा समां

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खी कलां में ¨प्रसिपल राज¨वदर कौर की अध्यक्षता में वार्षिक ईनाम वितरण समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में डीईओ(स) बलजीत कौर बतौर मुख्यमेहमान शामिल हुईं जबकि प्रधानगी डिप्टी डीईओ(स) प्रदीप दियोड़ा द्वारा की गई। विशेष मेहमान के तौर पर डीईओ(स) फिरोजपुर नेक ¨सह, जिला गाईडेंस काउंसलर जसबीर ¨सह जस्सी, ¨प्रसिपल व नेशनल अवार्डी स¨तदर ¨सह, स्कूल कमेटी के चेयरमैन संदीप ¨सह गिल, सरपंच कुल¨वदर ¨सह, ब्लाक समिति मेंबर सुखदेव ¨सह, ¨प्रसिपल कर्णजीत कौर चंदबाजा, मुख्यध्यापिका कमला शर्मा भागथला कलां, सरपंच निशान ¨सह भागथला कलां,पूर्व ¨प्रसिपल गुरदीप ¨सह, मेहर ¨सह संधू ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Feb 2019 04:32 PM (IST)Updated: Sat, 02 Feb 2019 06:13 PM (IST)
गिद्दा, भंगड़ा और स्किट से विद्यार्थियों ने बांधा समां
गिद्दा, भंगड़ा और स्किट से विद्यार्थियों ने बांधा समां

जागरण संवादादाता, फरीदकोट

loksabha election banner

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खी कलां में ¨प्रसिपल राज¨वदर कौर की अध्यक्षता में वार्षिक ईनाम वितरण समागम का आयोजन किया गया। इसमें डीईओ (स) बलजीत कौर मुख्य मेहमान शामिल हुईं जबकि प्रधानगी डिप्टी डीईओ (स) प्रदीप दियोड़ा द्वारा की गई। विशेष मेहमान के तौर पर डीईओ (स) फिरोजपुर नेक ¨सह, जिला गाइडेंस काउंसलर जसबीर ¨सह जस्सी, ¨प्रसिपल व नेशनल अवार्डी स¨तदर ¨सह, स्कूल कमेटी के चेयरमैन संदीप ¨सह गिल, सरपंच कुल¨वदर ¨सह, ब्लाक समिति मेंबर सुखदेव ¨सह, ¨प्रसिपल कर्णजीत कौर चंदबाजा, मुख्य अध्यापिका कमला शर्मा भागथला कलां, सरपंच निशान ¨सह भागथला कलां,पूर्व ¨प्रसिपल गुरदीप ¨सह, मेहर ¨सह संधू ने भाग लिया।

इस मौके पर स्कूल के विद्यर्थियों द्वारा सभ्याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने लोकनाच गिद्दा, भंगड़ा, सम्मी, डाची, राजस्थानी, हरियाणावी डांस समेत स्किट, लोक गीत, गीत पेश करके वाहवाही लूटी। इस मौके पर 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों गुरसेवक ¨सह, जसप्रीत कौर, गुरप्रीत ¨सह, 10वीं कक्षा के नरिन्द्र ¨सह, सुमनदीप कौर, हरमनदीप ¨सह समेत एनएमएसएस परीक्षा पास करने वाले हरकमल कौर, नवनीत कौर, सिमरनप्रीत कौर, सोहलप्रीत कौर, हुसनजीत ¨सह, जसप्रीत ¨सह को सम्मानित किया गया।

राज्य स्तरीय क्विज मुकाबले में भाग लेने वाले जसप्रीत कौर, नरिन्द्र ¨सह, राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में अव्वल रहे सिमरजीत ¨सह व प्रगट ¨सह को स्कूल प्रबंधन कमेटी ने बिक्रमचंद जैन,पुनीत जैन (काशनी फीड फैक्ट्री,पिपली) के सहयोग से ट्राफियां व नकद ईनाम देकर सम्मानित किया गया। समागम के दौरान स्कूल मैगजीन नवीं सोच का भी विमोचन किया। मंच संचालन एसएस अध्यापक कंवलजीत ¨सह ने किया। शिक्षा अधिकारियों ने अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने, स्कूल को सुंदर बनाने में सहयोग देने, 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मेहनत करते मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाने को प्रेरित किया। गोपाल कृष्ण ने सभी का आभार जताया।

इस मौके पर लेक्चरर सुखमंदर ¨सह, सुखदेव ¨सह, बलजीत ¨सह, परमजीत कौर, अंजना जैन, इकबाल ¨सह, गगनदीप ,समिता रानी समेत गांव के पंचायत ,अभिभावकों समेत सरकारी मिडल स्कूल राजोवाल, पहलुवाला, हरदयालेआना, भागथला कलां का स्टाफ भी हाजिर हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.