Move to Jagran APP

आयुष्मान योजना का 22542 लोगों ने लिया लाभ

जले के लोगों के इलाज पर 31 करोड़ से अधिक का आ चुका है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 10:11 PM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 10:11 PM (IST)
आयुष्मान योजना का 22542 लोगों ने लिया लाभ
आयुष्मान योजना का 22542 लोगों ने लिया लाभ

- जिले के लोगों के इलाज पर 31 करोड़ से अधिक का आ चुका है खर्च

loksabha election banner

- एक बार तीस रुपये खर्च कर बनवा सकते हैं अपना कार्ड

फोटो-4,

जासं, फरीदकोट : आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में 22542 लोगों ने अपना उपचार करवाया है। इन लोगों के उपचार पर 31,25,73,592 रुपये खर्च हुए हैं। लाभार्थियों को अपना स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्राप्त करने के लिए एक बार में 30 रुपये खर्च करने होंगे। यह जानकारी डीसी विमल कुमार सेतिया ने दी। इस मौके पर सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर ने कहा कि इस योजना के तहत ई-कार्ड बनाने का अभियान पूरे जिले में चल रहा है। योजना के तहत लाभार्थियों से अपना कार्ड बनाने की अपील की, ताकि उन्हें मुफ्त इलाज मिल सके।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त उपचार योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा मुफ्त दिया जाता है और किसी भी रोगी से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों को अभी तक अपना स्वास्थ्य बीमा कार्ड नहीं मिला है, वे अपना ई-कार्ड नजदीकी कामन सर्विस सेंटर या सेवा केंद्र से 30 रुपये के शुल्क पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कार्यालय से भी मदद ले सकते हैं।

बीमारी मरीज खर्च

सामान्य उपचार 7004 598 लाख सामान्य सर्जरी 3133 192 लाख प्रसूति 3017 268 लाख

एंक्लोजी 2493 310 लाख आर्थोपेडिक 1299 342 लाख

नवजात शिशु की देखभाल

1148 336 लाख

नेत्र रोग 1299 336 लाख

रेडिएशन एंक्लोजी 633 50 लाख यूरोलाजी 524 107 लाख

डायलिसिस 3783 85 लाख

कैंसर 413 61 लाख

हृदय रोग 267 224 लाख

संयुक्त उपचार 182 142 लाख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.