Move to Jagran APP

आठ विद्यार्थियों व छह अध्यापकों को किया सम्मानित

महात्मा गांधी मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल फरीदकोट में छात्र वन्दन-गुरू अभिनंदन प्रोग्राम करवाया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 03:59 PM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 07:12 PM (IST)
आठ विद्यार्थियों व छह अध्यापकों को किया सम्मानित
आठ विद्यार्थियों व छह अध्यापकों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, फरीदकोट,

loksabha election banner

भारत विकास परिषद फरीदकोट की तरफ से महात्मा गांधी मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल फरीदकोट में छात्र वंदन-गुपु अभिनंदन कार्यक्रम परिषद के प्रधान राकेश मित्तल की देखरेख में करवाया गया। इसमें मुख्य मेहमान के रूप में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय नेता प्रिसिपल सेवा सिंह चावला उपस्थित हुए। मेहमानों में शिक्षा शास्त्री प्रो. एनके गुप्ता, पूर्व परिषद प्रधान रमेश गेरा उपस्थित हुए।

परिषद के प्रधान राकेश मित्तल ने बताया कि आज फरीदकोट के अलग-अलग स्कूलों के शिक्षा के क्षेत्र में चमकते सितारे बने आठ बच्चों और छह आदर्श अध्यापको को सम्मानित करके परिषद अपने आप में गर्व महसूस कर रही है। उन्होंने बताया कि संजना कौर बेटी जसवीर सिंह, सरकारी कन्या सीसी सकूल फरीदकोट को दसवीं की परीक्षा में 90.6 प्रतिशत अंक, मनजिन्दर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, बाबा फरीद पब्लिक स्कूल फरीदकोट को दसवीं की परीक्षा में 97.4 प्रतीशत अंक, अश्वनी कुमार पुत्र गुरचरन सिंह, संगत साहब भाई फेरू खालसा सीसी स्कूल फरीदकोट को दसवीं की परीक्षा में 96.46 प्रतिशत अंक, अमनप्रीत कौर पुत्र गुरप्रीत सिंह, दशमेश माडर्न सीसी स्कूल भाना, को दसवीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक, निकिता बेटी वलैत्ती राम, महात्मा गांधी मेमोरियल सीसी स्कूल फरीदकोट को दसवीं की परीक्षा में से 95.6 प्रतिशत अंक, पवन कुमार पुत्र जयपाल सिंह, गुरसिमरन सिंह पुत्र जसपाल सिंह दोनों सरकारी बलबीर सीसी स्कूल फरीदकोट को सांझे रूप में 77 प्रतिशत अंक, सुखमनी कौर मान बेटी तेजबीर सिंह मान, दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल फरीदकोट को 97.4 प्रतिशत अंक लेने पर सम्मानित किया गया। आदर्श अध्यापकों में फरीदकोट शहर के स्कूलों के अध्यापकों में से पंजाब की प्रसिद्ध लेखिका कौर लेक्चरर फिजिक्स, रूप कमल अंग्रेजी मिस्ट्रेस, करमजीत सिंह लेक्चरर, रिम्पल रानी एसएस मिस्ट्रेस, सीमा अनेजा एसएस मिस्ट्रेस, शैली आहूजा प्री प्राइमरी अध्यापिका को सम्मानित किया गया जा रहा है।

परिषद के नए सदस्य डॉ बलजीत शर्मा, मोहित सेठी, अमित कुमार को परिषद के सीनियर सदस्य डॉ नवदीप शेखर ने परिषद सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन संदीप कुमार ने सबका धन्यवाद किया। इस प्रोग्राम की सफलता के लिए युगेश गर्ग, प्रो. जिन्दर अरोड़ा, नवीन राबड़ा, दिनेश मुखीजा, गोपाल सिंह, जसबीर सिंह, तेजिन्दर सिंह सेठी, राज नागपाल, प्रि. विनोद सिगला, सुखदेव शर्मा, तीर्थ वर्मा, अशोक वधवा, अशोक अरोड़ा, धीरज कुमार, डॉ बलजीत शर्मा, संतविन्दर सिंह, प्रवीण काला, राजेश सेठी, डॉ अमुल जैन, गुरदीप सिंह गिल सदस्यों ने अहम भूमिका अदा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.