Move to Jagran APP

CoronaVirus : कोरोना वायरस पर अफवाहों को लेकर विश्वास न्यूज ने लोगों को किया जागरूक

खतरा भारत भी पहुंच चुका है। भारत के केरल में कोरोना वायरस के कई लोग इसकी इसकी चपेट में हैं।

By Edited By: Published: Sun, 23 Feb 2020 08:31 PM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 09:39 AM (IST)
CoronaVirus : कोरोना वायरस पर अफवाहों को लेकर विश्वास न्यूज ने लोगों को किया जागरूक
CoronaVirus : कोरोना वायरस पर अफवाहों को लेकर विश्वास न्यूज ने लोगों को किया जागरूक

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]।  कोरोना वायरस का खतरा भारत भी पहुंच चुका है। केरल में कोरोना वायरस से कई लोग चपेट में हैं। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर भी अफवाहों का बाजार पूरी तरह से गर्म है। यहां तक कि कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर ऐसे वीडियो, फोटो और टेक्सट शेयर किए हैं। जिनका कोरोना वायरस से किसी भी प्रकार कोई ताल्लुक नहीं है।

loksabha election banner

इस संदर्भ में रविवार को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित राजश्री होटल में जागरण न्यूज मीडिया की फैक्ट चेकिंग यूनिट विश्वास न्यूज की ओर से सच के साथी : हेल्थ फैक्ट चेक अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जागरण न्यू मीडिया विश्वास न्यूज के सीनियर एडिटर प्रत्यूष रंजन, चीफ सब एडिटर उर्वशी कपूर, सब एडिटर भगवंत सिंह और उमंग नूर ने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान कार्यशाला में दैनिक जागरण ग्रेटर पंजाब के मुख्य महाप्रबंधक मोहिंदर कुमार और समाचार संपादक बरींद्र रावत मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को ऐसे परखें

कार्यशाला में कोरोना वायरस को लेकर जानकारी देती विश्वास न्यूज की उर्वशी कपूर।

विश्वास न्यूज के सीनियर एडिटर प्रत्यूष रंजन ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों के प्रति इस कार्यशाला में जहां लोगों को जागरूक किया वहीं लोगों को कार्यशाला में प्रशिक्षण देकर यह भी समझाया, कैसे इन अफवाहों से बचा जा सकता है। सीनियर एडिटर प्रत्यूष रंजन ने बताया कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो की वेरीफिकेशन के लिए WWW.Invid Project. EU पर जाकर चेक किया जा सकता है। इसी तरह कार्यशाला के दौरान चीफ सब एडिटर उर्वशी कपूर ने बताया कि www.snopes.com की मदद से सोशल मीडिया पर लिखे गए कंटेंट्स और फैक्टस को वेरीफाइ किया जा सकता है।

क्या है कोरोना वायरस

कार्यशाला में  माैजूद शहर के  नागरिक।

विश्वास न्यूज के सीनियर एडिटर प्रत्यूष रंजन ने बताया कि कोरोना उस वायरस परिवार का हिस्सा है। जो सामान्य जुकाम से लेकर सांस संबंधी गंभीर बीमारियों की वजह बनता है। इस परिवार का सबसे नया सदस्य नोवल कोरोना वायरस (एनसीओवी) है जो आज से पहले कभी भी इंसानों में नहीं पाया गया था। संक्रमित होने पर न्यूमोनिया, गंभीर सांस की बीमारियां, किडनी फेल होने और यहां तक कि मौत भी हो सकती है।

बचने के लिए क्या करें

खुद को साफ-स्वच्छ रखें। सेनिटाइजर या साबुन से अपने हाथ साफ करें। सामान्य शिष्टाचार का पालन करें। जैसे खांसने या छींकते समय अपने मुंह-नाक को ढंग कर रखें। अगर आपको खांसी या सर्दी जैसी सांस की समस्या है तो मास्क पहनें। अगर आपको बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है तो स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और चिकित्सा तुरंत लें। इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों से पीड़ित शख्स घर पर रहें। ऐसी बीमारी से पीड़ित होने की आशंका पर अनिवार्य रूप से डॉक्टर से संपर्क करें। दूसरे लोगों से कम से कम एक मीटर यानी तीन फीट की दूरी मेंटेन करें।

क्या न करें

अगर बीमार हैं तो यात्रा न करें। बीमार या खांसी, जुकाम जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के नजदीकी संपर्क से बचें। बीमार पशुओं के संपर्क से बचें। साथ ही, कच्चे या कम पके मीट का सेवन न करें। बूचड़खानों जैसी जगह पर जानें से बचें। अगर बेहद जरूरी नहीं हैं तो चीन की यात्रा पर न जाएं। खुले में न थूकें। इस्तेमाल किए गए नैपकीन और टिश्यू पेपर को खुले में न फेंके। पब्लिक के संपर्क में आने वाली जगहों जैसे रेलिंग, दरवाजों को न छुएं। इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए जोकि समाज में गलत संदेश जाने से रोकते हैं।

विश्वास न्यूज जिस प्रकार हेल्थ फैक्ट चेक कर लोगों तक पहुंचा रहा है। यह लोगों के लिए बेहद ही जरूरी है। कार्यशाला में लोगों ने पहुंचकर बहुत कुछ नई जानकारी लीं। जोकि उन्हें पहले मालूम नहीं थी। -शक्तिप्रकाश देवशाली, पार्षद

जागरण न्यू मीडिया विश्वास न्यूज के इस विशेष कार्यक्रम में जिस प्रकार कोरोना वायरस से कैसे बचें और उससे जुड़ी अफवाहों से सोशल मीडिया पर कैसे बचें। इस प्रकार की जानकारी लोगों तक पहुंचाना बेहद जरूरी हैं। जोकि विश्वास न्यूज अपने बैनर के जरिए लोगों तक पहुंचाकर एक बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। -विष्णु शर्मा, सिटीजन

इस कार्यशाला से लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला। पहली बार लोगों को इस कार्यशाला से यह जानकारी मिली कि वह कैसे खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो, फोटो और फैक्ट्स की जांच कर सकते हैं, यह गलत है या सहीं। -राहुल महाजन, पर्यावरण प्रेमी

विश्वास न्यूज को इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजन स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी कराना चाहिए। ताकि कोरोना वायरस से जुड़ी सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के प्रति युवा वर्ग को जागरूक कर इस प्रकार लोगों में वायरस को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों पर अंकुश लगाया जा सके। -पुनीत, सिटीजन

कार्यशाला में विश्वास न्यूज की ओर से जो जानकारी दी गई, इसको लोगों तक पहुंचाया जाएगा। ताकि कोरोना वायरस और इससे जुड़ी सोशल मीडिया पर फैल रहीं अफवाहों के प्रति लोगों को जागरूक कर उन्हें सही दिशा दी जा सके। -वीएस पाठक, सोशल वर्कर

जिस प्रकार विश्वास न्यूज हेल्थ फैक्ट चेक कर लोगों में सही रिपोर्ट पहुंचा रहा है। आज के समय में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हैं। ताकि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से लोगों को बचाया जा सके। साथ ही कोरोना वायरस जैसी घातक और जानलेवा बीमारियों के प्रति इस प्रकार से जागरूकता फैलाकर विश्वास न्यूज की ओर से एक सराहनीय कदम उठाया गया है। -पूजा बख्शी, सोशल वर्कर

विश्वास न्यूज ने अपनी कार्यशाला में कोरोना वायरस और सोशल मीडिया पर जिस प्रकार अफवाहों को लेकर जागरूक किया। हम भी अपने एरिया में मीटिंग बुलाकार सीनियर सिटीजन, युवाओं और महिलाओं को जागरूक करेंगे। -प्रो. एचएस जगदेव, सिटीजन

जिस प्रकार विश्वास न्यूज ने कोरोना वायरस और इससे जुड़ी सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस प्रकार चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा सकता है।  -प्रिंस भंढुला, समाजसेवी

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.