Move to Jagran APP

जेब खर्च के लिए शुरू किया भाषाओं के अनुवाद का काम, बना ली देश की सबसे बड़ी कंपनी

चंडीगढ़ के युवक ने जेब खर्च के लिए अनुवाद का कार्य शुरू किया। उनका यह कार्य ऐसा जमा कि उन्‍होंने विभिन्‍न भाषाओं में अनुवाद की कंपनी स्थापित कर ली। यह यह देश की बड़ी अनुवाद कंपनी में शुमार ह‍ै।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 30 Sep 2020 04:46 PM (IST)Updated: Wed, 30 Sep 2020 04:59 PM (IST)
जेब खर्च के लिए शुरू किया भाषाओं के अनुवाद का काम, बना ली देश की सबसे बड़ी कंपनी
चंडीगढ़ में नितिन गाेयल की कंपनी में काम करतीं युवतियां।

चंडीगढ़, [कुलदीप शुक्ला]। International Translation Day: लगन, समर्पण और जज्‍बा हो तो छोटा सा कार्य व छोटी शुरूआत भी मिसाल बन जाती है। अपने इसी तरह के हौसले से सिटी ब्‍यूटीफुल के एक युवक ने अपनी छोटी शुरूआत को देश-विदेश तक फैला दिया। शहर के नितिन गोयल ने छात्र जीवन के समय जेब खर्च के लिए विभिन्‍न भाषाओं में ऑनलाइन अनुवाद का काम शुरू किया। बाद में अपनी मेहनत से इस काम को इतना बढ़ा लिया कि इसे जारी रखने के लिए एक कंपनी शुरू की। आज यह उनका फैमली बिजनेस है और उनकी कंपनी भारत की पहली और विश्वभर की तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन अनुवाद कंपनी बन गई है।

loksabha election banner

भारत की पहली और विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन भाषा अनुवाद कंपनी

उनकी कंपनी भारत के सभी राज्यों के अलावा दुनिया भर के 200 देशों में ऑनलाइन अनुवाद कंपनी के रूप में अपना खास स्‍थान बचा चुकी है। इसके माध्यम से देश-विदेश में हजारों युवाओं को रोजगार मिल रहा है। नितिन इस कामयाबी का श्रेय जीवन में कठिन संघर्ष, काम के प्रति ईमानदारी और बुलंद हौसले को मानते हैं।  

नितिन गोयल।

पुश्तैनी बिजनेस छोड़ा, अनुवाद को बनाया फैमली बिजनेस

सेक्टर- 14 वेस्ट निवासी नितिन गोयल ने वर्ष 2003 में एलएलबी की पढ़ाई करने के दौरान ही स्टार्टअप के तहत अंग्रेजी से हिंदी और पंजाबी में अनुवाद करने की दिशा में कदम बढ़ाया था। इसके बाद धीरे-धीरे अपनी वेबसाइट को फैमली बिजनेस के तौर पर विकसित कर लिया। 

200 से ज्यादा भाषाओं का अनुवाद का काम

वेबसाइट से भारत सहित 200 देशों में 200 से ज्यादा भाषाओं की अनुवाद सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इससे राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर विभिन्न भाषाओं को जानने वाले करीब 1700 से ज्यादा युवा इस बेवसाइट से जुड़े हैं। उन्होंने अब अपनी वेबसाइट में पंजाबी, गुजराती फिल्मों सहित डॉक्यूमेंट्री और अन्य पाठ्य सामग्री के अनुवाद को भी जोड़ लिया है।

नितिन गोयल की ऑनलाइन अनुवाद कंपनी में काम करतीं युवतियां।

विदेशी फिल्मों, पुलिसिंग, कोर्ट और प्रॉपर्टी के ज्यादा काम

नितिन ने बताया कि उनके पास सबसे ज्यादा विदेशी फिल्मों, कोर्ट सहित दूसरे देशों की पुलिस और मेडिकल के काम आते हैं। पहले चंडीगढ़ से जुड़े होने के नाते सबसे ज्यादा काम पंजाबी भाषा का मिलता था लेकिन अब सभी विदेशी भाषाओं में भी खूब काम आ रहा है। देश-विदेश में पुलिसिंग, कोर्ट और प्रॉपर्टी से जुड़े मुद्दों के अनुवाद का काम काफी आता है। किसी एक देश में दूसरे देश के निवासी को भी जरुरत पड़ने पर इसी तरह से मदद की जाती है।

स्टार्टअप के लिए नितिन के टिप्स -

- कम से कम तीन-चार साल तक अपने काम को बिना घबराए करते रहना चाहिए।

- पहले पूरा प्लान बनाकर ही काम की शुरुआत करें।

- कस्टमर को उनके साथ हमेशा रहने का विश्वास दिलाएं।

- अपने काम का फीडबैक जरूर लें। इसमें सबसे महत्वपूर्ण सुझावों का चयन कर उन पर अमल करना है

यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत, पार्टी प्रभारी रावत ने कहा- सिद्धू पार्टी के भविष्य, लीड करेंगे

यह भी पढ़ें: दो साल पूर्व UPSC परीक्षा व इंटरव्यू पास होने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं, कैट पहुंची चंडीगढ़ की भव्‍या

यह भी पढ़ें: Punjab Politics:सिद्धू की सियासी हसरत तो हुई पूरी, बड़ा सवाल क्‍या 'गुरु' की भाजपा में होगी वापसी

यह भी पढ़ें: पंजाब में खिसकती जमीन बचाने को शिअद का आखिरी दांव, जानें गठजोड़ तोड़ने का असली कारण


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.