जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में इन दिनों स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन का माहौल है। हालांकि अभी चुनाव तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे में पीयू कैंपस में स्टूडेंट्स के बीच मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पीयू ही नहीं शहर के कालेजों में भी आए दिन छात्र संगठन के गुटों में आपसी टकराव के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 

शुक्रवार रात 11 बजे कार सवार तीन युवकों ने पंजाब यूनिवर्सिटी के गेट नंबर दो में जमकर हंगामा किया। युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपित युवकों ने एक पुलिसकर्मी के साथ भी हाथापाई की है। तीनों युवक पीयू के स्टूडेंट हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आज तीनों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक हरियाणा नंबर की कार सवार पीयू के तीन स्टूडेंट कैंपस में एंट्री को लेकर सिक्योरिटी गार्ड से भीड़ गए। सिक्योरिटी गार्ड से सूचना पर मौके पर पहुचे पुलिसकर्मी से भी तीनों ने हाथापाई की। इसके बाद सेक्टर-11 थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी गाड़ी भी जब्त की है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की एचआर 26 बीयू 3408 आर्टिका सवार तीनों स्टूडेंट्स गेट नंबर 2 से एंट्री कर रहे थे। किसी बात को लेकर उनकी गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड के साथ बहस हो गई। इसके बाद वह सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी के साथ युवकों ने हाथापाई की। 

पुलिस ने तीनों का जीएमएसएच 16 में मेडिकल करवाया है। पुलिस कर्मी और सिक्योरिटी गार्ड के बयान दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपितों के खिलाफ बनती विभिन्न धाराएं जोड़ सकती है। 


एसडीएम कोर्ट में पेशी आज, मेडिकल रिपोर्ट भी आएगी

सेक्टर-11 थाना पुलिस आज दोपहर में तीनों स्टूडेंट्स को एसडीएम कोर्ट में पेश करेगी। इसके अलावा तीनों की मेडिकल रिपोर्ट भी आएगी। सूत्रों के अनुसार आरोपित लड़कों ने शराब पी रखी थी। 

सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी थाना पुलिस

पंजाब यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। युवकों पर पीयू के सिक्योरिटी गार्ड के बाद पुलिसकर्मी से भी मारपीट का आरोप है। इस मामले में सेक्टर 11 थाना पुलिस आज पीयू प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल करेगी। फुटेज के आधार पर आरोपित युवकों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

Edited By: Ankesh Thakur