Move to Jagran APP

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में एसएलओ पद के लिए 23 मई को होंगे इंटरव्यू, एक साल से खाली है यह पोस्ट

30 मई 2021 को पूर्व स्टेट लाइजन आफिसर डा. विक्रम राणा सेवानिवृत हुए थे जिसके बाद प्रशासन ने पद को भरने के लिए दो बार पब्लिक नोटिस और चार बार इंटरव्यू काल की लेकिन विभिन्न कारणों को बताते हुए एसएलओ की नियुक्ति नहीं हो सकी।

By Ankesh ThakurEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 12:54 PM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 12:54 PM (IST)
एसएलओ पद के लिए कुल 14 आवेदन आए थे जिनमें से 4 आवेदकों को शार्टलिस्ट किय गया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन को एक साल बाद नया स्टेट लाइजन आफिसर (एसएलओ) मिलेगा। शिक्षा विभाग सचिव पूर्वा गर्ग ने इंटरव्यू की डेट घोषित कर दी है। एसएलओ पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को इंटरव्यू के लिए 23 मई दोपहर 12 बजे सेक्टर-9 स्थित शिक्षा सचिव के कार्यालय में बुलाया है। स्टेट लाइजन आफिसर पद के लिए चार आवेदक हैं जिनमें तीन आवेदक शहर के कालेजों में एसोसिएट प्रोफेसर डा. नेमी चंद, डा. प्रवीन चौबे और डा. मनोज कुमार और जबकि पॉलटेक्नीक कालेज सेक्टर-10 के प्रोफेसर डा. सुरेंद्र चौहान ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है। 

loksabha election banner

उल्लेखनीय है कि 30 मई 2021 को पूर्व स्टेट लाइजन आफिसर डा. विक्रम राणा सेवानिवृत हुए थे, जिसके बाद प्रशासन ने पद को भरने के लिए दो बार पब्लिक नोटिस और चार बार इंटरव्यू काल की लेकिन विभिन्न कारणों को बताते हुए एसएलओ की नियुक्ति नहीं हो सकी।

स्कूल, कालेज और यूनिवर्सिटी के एनएसएस वालंटियर्स को हो रही परेशानी

एसएलओ का पद खाली होने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल, कालेज और यूनिवर्सिटी के एनएसएस कैडेट्स को हो रही है। केंद्र सरकार की तरफ से कैडेट्स की प्रतिभा को निखार के लिए एनएसएस खंड को शुरू किया है, जिसके तहत लगातार विभिन्न प्रोजेक्ट स्टेट और यूटी को आते हैं। इन प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग करके उसे स्टेट लाइजन आफिसर स्टेट और यूटी में पूरा करवाता है, लेकिन शहर में एसएलओ नहीं होने के चलते किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो पा रहा है। इसी के साथ बीते एक वर्ष में स्कूल, कालेज और यूनिवर्सिटी से पासआउट हुए 1500 से ज्यादा एनएसएस वालंटियर्स की कमी हुई है, लेकिन नई एनरोलमेंट नहीं हो पाई है। एनएसएस वालंटियर्स दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और स्वतंत्रता दिवस परेड में शहर और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। 15 अगस्त 2021 और 26 जनवरी 2022 की परेड में शहर का कोई वालंटियर शामिल नहीं हुआ है।

शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन के समय मिलते है नंबर

एनएसएस वालंटियर्स को 11वीं, बीए फर्स्ट ईयर, एमए और विभिन्न शैक्षणिक सत्रों में एडमिश के समय दो से तीन नंबर मिलते हैं जो कि शैक्षणिक प्रमाण पत्र में मिले अंकों में जुड़ते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.