Move to Jagran APP

अाप में बवाल: कंवर संधू ने भी उठाए सवाल, मान बोले-खफा नेताओं को मनाएंगे

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई में विवाद थमता नहीं दिख रहा है। अब पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और विधायक कंवर संधू ने भगवंत मान को पार्टी का पंजाब प्रधान बनाने पर सवाल उठाए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 10 May 2017 10:25 AM (IST)Updated: Wed, 10 May 2017 11:10 AM (IST)
अाप में बवाल: कंवर संधू ने भी उठाए सवाल, मान बोले-खफा नेताओं को मनाएंगे
अाप में बवाल: कंवर संधू ने भी उठाए सवाल, मान बोले-खफा नेताओं को मनाएंगे

जेएनएन, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी की पंजब इकाई में धमासान थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैैं। अब तक इस मामले में आप विधायक नेता कंवर सिंधु भी सामने आ गए हैं। कंवर सिद्धू ने भी भगवंत माने को पार्टी का पंजाब प्रधान बनाए जाने का विरोध किया है। उन्‍होंने कहा है कि अाप फिर गलती कर रही है। दूसरी आेर, भगवंत मान को भरोसा है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। उन्‍होंने कहा है कि वह नाराज नेताओं को उनके घर जाकर मनाएंगे।

loksabha election banner

पंजाब आप के नवनियुक्‍त प्रधान भगवंत मान ने कहा है कि उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी शिद्दत से निभाएंगे। पार्टी में सबकुछ जल्‍द ठीक हो जाएगा। उन्‍होंने कहा, मैं पार्टी के सभी छोटे-बड़े नाराज नेताओं के घर जाकर उन्हें मनाऊंगा।

यह भी पढ़ें: कॉमेडी में भाषा का चयन महत्वपूर्ण, द्वीअर्थी शब्द नहीं बोलूंगी : सुगंध

उन्‍हाेंने कहा कि पंजाब में पार्टी वर्करों में जो निराशा आई है उसे उम्मीद में बदलेंगे। पार्टी जल्द ही पंजाब की बेहतरी के लिए काम शुरू करेगी। पार्टी के समक्ष अब एक ही मसला है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से किए झूठे वादों को चुनौती दी जाए। विधानसभा में पार्टी एचएस फूलका की अगुआई में और बाहर उनकी अगुआई में काम करेगी।

ईमानदारी से आत्‍म मंथन होना चाहिए : कंवर संधू

पंजाब में आप की कमान भगवंत मान और अमन अरोड़ा को सौंपने पर विधायक कवर संधू का कहना है कि पंजाब में चुनाव में हार के बाद आप फिर गलती कर रही है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में इन नियुक्तियों पर टिप्‍पणी की है। पोस्‍ट में उन्होंने लिखा कि नियुक्ति से पहले पंजाब चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर ईमानदारी से आत्ममंथन किया जाना चाहिए था।

यह भी पढें: पंजाब में शिक्षिकाओं को ड्रेस कोड का निर्देश देने वाले दो अफसर निलंबित

उन्‍होंने लिख है‍ कि इसकी जिम्मेवारी सांसदों, विधायकों और पुराने स्वयंसेवकों दी जानी चाहिए थी। दुर्भाग्यवश, हमने गुरदासपुर उपचुनाव की तरफ आगे बढ़ने का फैसला किया है और फिर 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए आंखों पर पट्टी बांध ली।

यह भी पढ़ें: पंजाब आप में बड़े धमाके की तैयारी, 11 MLA के भाजपा से संपर्क की चर्चा


केजरी आप का नाम बदलकर पेग प्याला पार्टी रख दें : संधू

 अमृतसर से आप की टिकट पर लोकसभा का उपचुनाव लड़ चुके उपकार सिंह संधू को भी पार्टी हाईकमान द्वारा भगवंत मान को कमान सौंपने की बात पच नहीं रही है। उन्‍होंने फेसबुक पर पोस्‍ट कर उन्होंने केजरीवाल द्वारा मान को पंजाब की कमान सौंपने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल को सलाह दी है कि अब वे एएपी यानि आप का नाम बदलकर पीपीपी यानी पैग प्याला पार्टी रख दें। फेसबुक पर संधू ने लिखा है, लोकसभा चुनाव में उन्हें मान के साथ स्टेज सांझा करने का मौका मिला, जहां मान साहिब शराब में पूरी तरह से टल्ली थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.