Move to Jagran APP

रणजी का रोमांच: चंडीगढ़ और सिक्किम के बीच मुकाबला

रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ शनिवार को अपने 5वें मुकाबले में सिक्किम से सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 08:44 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 08:44 PM (IST)
रणजी का रोमांच: चंडीगढ़ और सिक्किम के बीच मुकाबला
रणजी का रोमांच: चंडीगढ़ और सिक्किम के बीच मुकाबला

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ शनिवार को अपने 5वें मुकाबले में सिक्किम से सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगा। प्लेट ग्रुप में खेलने वाली चंडीगढ़ की टीम ड्रा मैचों की वजह से हुए अंक नुकसान की भरपाई करने के इरादे से उतरेगी। उधर मौसम विभाग की माने तो एक बार फिर बारिश मैच में खलल डाल सकती है। टीम नॉर्थ ईस्ट में मेघालय और नागालैंड के विरुद्ध मैच खेल कर एक बार फिर अपने घरेलू मैदान में पहुंची है। वहीं, खिलाडि़यों ने शनिवार को खिली धूप के बीच जमकर अभ्यास किया। करनबीर को मिली टीम में जगह

loksabha election banner

चंडीगढ़ टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छी फार्म में चल रहे हैं जिसमें दो शतक लगाने वाले कप्तान मनन वोहरा चार मैचों में 386 रनके साथ शीर्ष पर हैं। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अर्सलन खान भी फार्म में हैं, उन्होंने अब तक रणजी सीजन में 371 रन बनाए हैं। 269 रनों के साथ अंकित कौशिक और 231 रनों के साथ रमन बिश्नोई अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। गेंदबाजी की बात करें तो 23 विकेट के साथ गुरइंदर सिंह शीर्ष पर हैं। उनके अलावा 19 विकेट के साथ श्रेष्ठ निरमोही दूसरे स्थान पर और जसकरनदीप सिह 13 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। मैच में एकमात्र परिवर्तन किया गया है जिसमें जसकरनदीप बुट्टर की कंधे की चोट के चलते आराम दिया गया और करनबीर सिंह को टीम में जगह मिली है। सिक्किम टीम में भी हैं कई अनुभवी खिलाड़ी

सिक्किम को पिछले साल ही बीसीआइआइ से मान्यता मिली थी और टीम अपना दूसरा सीजन खेल रही है। अपने पहले सीजन में आठ मैचों में सिक्किम ने चार मैच जीते, दो मैच हारी और दो मैच ड्रा रहे। सिक्किम इस सीजन में तीन आउट स्टेशन प्लेयर्स के साथ मैदान में उतरी है जिनका प्रदर्शन अब तक काबिले तारीफ रहा है। टीम ने अभी चार मैच खेले हैं जिसमें तीन मैच टीम हार चुकी है, जबकि एक मैच ड्रा रहा है। टीम में अनुभवी मुंबई रणजी के पूर्व क्रिकेटर इकबाल अबदुल्ला सबसे प्रमुख हैं, हरफनमौला खिलाड़ी इकबाल अबदुल्ला अंडर-19 नेशनल टीम में विराट कोहली, रविंद्र जाडेजा के साथ भारतीय टीम में खेल चुके हैं। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए कई सीजन खेल चुके हैं। इस रणजी सीजन में वह अब तक सर्वाधिक 325 रन के साथ आठ विकेट चटका चुके हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के एक अन्य खिलाड़ी यशपाल सिंह 292 रन जड़ चुके हैं। गुजरात की टीम से खेल चुके एक अन्य ईश्वर चौधरी टूर्नामेंट में अब तक 20 विकेट ले चुके हैं। सिक्किम की टीम

चिटिज तमांग, आशीष थापा, लियोंग लेप्चा, पालजोर तामांग (कप्तान), रुबेन लेप्चा, प्रीतम निराला, विवेक दियाली, जहां उद्दीन, पूरन गिरी, ईश्वर चौधरी, यशपाल सिंह, इकबाल अबदुल्ला, पदम लिबू, नीतेश गुप्ता व दिनेश राय शामिल हैं।

चंडीगढ़ की टीम

मनन वोहरा(कप्तान), अनिरूद्ध कंवर, अकित कौशिक, अर्पित सिंह, जगजीत सिंह, बिपुल शर्मा (वाइस-कप्तान), गुरइंदर सिंह, जसकरनवीर सिंह सोही, कुनाल महाजन, मोहम्मद असर्लन खान, रमन बिश्नोई, शिवम भांबरी, श्रेष्ठ निरमोही, करनबीर सिंह और उदय कौल को शामिल किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.