Move to Jagran APP

राजनाथ ने पाक को चेताया, कहा- हमारी विनम्रता व शालीनता की भी एक पराकाष्ठा

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने पर कड़ी चेतावनी दी। कहा कि भारत की विनम्रता और शालीनता की भी एक पराकाष्ठा है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 30 Jan 2018 12:39 PM (IST)Updated: Wed, 31 Jan 2018 08:57 AM (IST)
राजनाथ ने पाक को चेताया, कहा- हमारी विनम्रता व शालीनता की भी एक पराकाष्ठा

जेएनएन, चंडीगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन न करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसकी नापाक हरकत जारी है। कहा कि हमारी विनम्रता और शालीनता की भी एक पराकाष्ठा है तथा इसका गलत अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए। भारत अब एक कमजोर देश नहीं रहा है बल्कि एक ताकतवर देश बन चुका है। राजनाथ सिंह चंडीगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

loksabha election banner

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज फायर का उल्लंघन करने पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि हमारी शालीनता का गलत अर्थ न निकाला जाए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमारा था और हमारा ही रहेगा। पाकिस्तान को दोस्ताना माहौल बनाना चाहिए। लेकिन, वह इस ओर कदम नहीं बढ़ा रहा है, जबकि पड़ोसी देश होने के नाते भारत हमेशा दोस्ती का हाथ बढ़ाता रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर की स्थिति पहले से सामान्य हुई है, क्योंकि सेना वहां पर अच्छा काम कर रही है।

वहीं, हरियाणा में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर मनोहर सरकार की नाकामी के सवाल पर वह चुप्पी साध गए। डोकलाम पर चीन के फिर बोलने पर उन्होंने कहा कि यह मामला सुलझा लिया गया है। उन्होंने बताया कि यूपी के कासगंज मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय ने मंगाई है।

सभी जाति-धर्म के लोग सुरक्षित

उन्होंने कहा कि जाति और धर्म की भावना से निकलने की जरूरत है। देश में सभी सुरक्षित हैं। फिर चाहे वह कोई जाति या धर्म क्यों न हो। इससे पूर्व मंगलवार सुबह सबसे पहले गृहमंत्री ने पीजीआइ में 22 करोड़ की लागत से तैयार सराय का उद्घाटन किया और फिर सेक्टर-16 में गवर्नमेंट मेडिकल सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी किया। गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर शहर की सुरक्षा कड़ी रही।

गैंगस्टरों के खिलाफ पंजाब सरकार की कार्रवाई की सराहना

राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर के साथ भी बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा गैंगस्टरों व अपराधियों के खिलाफ की जा रही सफल कार्रवाई की सराहना की। खास तौर पर उन्होंने गैंगस्टर विक्की गौंडर के एनकाउंटर को लेकर कैप्टन को बधाई दी। दोपहर के भोज के समय हुई एक मीटिंग में गृह मंत्री ने अपराधियों और संगठित गैंगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पंजाब सरकार की हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।

मौके पर मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस के आधुनिकीकरण पर ज़ोर देते हुए कैप्टन ने राजनाथ सिंह से 50 करोड़ रुपये की ग्रांट की मांग की। साथ ही कहा कि पंजाब की जेलों में तैनात आइआरबी को बदलकर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की दो कंपनियां तैनात की जाएं।

कैप्टन ने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के कारण पूरे सूबे में उच्चस्तरीय सुरक्षा नेटवर्क के साथ-साथ आधुनिक पुलिस फोर्स और जेलों की पुख्ता सुरक्षा  जरूरी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल और डीजीपी सुरेश अरोड़ा के अलावा मुख्य सचिव करन अवतार सिंह और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः अद्भुत है यह बच्चा, आंख बंद कर भी करता है सारे काम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.