Move to Jagran APP

IPL का खिताब जीतने के इरादे से निकली किंग्स इलेवन पंजाब टीम, दुबई गई

पंजाब किंग्‍स इलेवन की टीम आइपीएल के लिए दुबई गर्ह है। वहां टीम को छह दिनों के लिए क्‍वारंटान में रहना हाेगा। टीम का लक्ष्‍य इस बार आइपीएल खिताब जीतना है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 21 Aug 2020 02:33 PM (IST)Updated: Fri, 21 Aug 2020 02:33 PM (IST)
IPL का खिताब जीतने के इरादे से निकली किंग्स इलेवन पंजाब टीम,  दुबई गई
IPL का खिताब जीतने के इरादे से निकली किंग्स इलेवन पंजाब टीम, दुबई गई

चंडीगढ़, [वैभव शर्मा]। दो बार खिताब के करीब पहुंच कर भी न जीत पाने का मलाल अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मन में है। इस वर्ष किंग्स इलेवन इस सूखे को खत्म करने के लिए दिल्ली से दुबई गई है। किंग्स इलेवन पंजाब हर बार एक नए जोश और जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत करती है। लेकिन बाद के मैचों में वह अपने लचर प्रदर्शन की वजह से खिताब जीतने से चूक जाती है।

loksabha election banner

कई बड़े और अनुभवी नाम होने के बावजूद यह ट्राफी अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब के ड्रेसिंग रूम से दूर हर रही है। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आइपीएल के लिए टीम उसी जोश के साथ दुबई के लिए रवाना हुई है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टीम की दुबई रवानगी की तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट की।

दुबई पहुंच कर टीम क्वारंटाइन

टीम जब दुबई पहुंचने बादउ तो नियमरनुसार उसे छह दिनों तक क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। उसके बाद ही टीम प्रैक्टिस सेशन में भाग लेगी। वहां पहुंच की टीम का एक फिर मेडिकल चेकअप होगा। इसके बाद उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। केएल राहुल ने जो फोटो पोस्ट की है, उसमें सभी खिलाड़ी और कोच अनिल कुंबले काफी जोश में नजर आ रहे है।

किंग्स का मिडिल आर्डर मजबूत

इस वर्ष किंग्स इलेवन का मिडिल आर्डर भी काफी मजबूत दिख रहा है। टीम में लंबे समय बाद कंगारू आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। उसके अलावा पिछले वर्ष रायल चैलेंजर बैंगलुरू की ओर खेलते हुए अच्छे रन बनाने वाले मनदीप सिंह भी टीम में है। कैरिबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन के अलावा किवी आल राउंडर जेम्स नीशम भी टीम में है, जो शुरूआती झटके मिलने के बाद टीम को संभाल सकते है।

गेंदबाजी आक्रमण कीं शमी और जॉर्डन करेंगे अगुवाई

किंग्स इलेवन टीम की गेंदबाजी भी संतुलित है। जहां पेस अटैक में मोहम्मद शमी और क्रिस जॉर्डन है, वहीं दीपक हुड्डा, जेम्स नीशम, अफ्रीकी तेज गेंदबाज हार्डस विलोजेन और कैरिबियन शेल्डन कॉटरेल शामिल है। स्पीन में अफगानी मिस्टरी मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, ग्लेन मैक्सवेल शामिल है।

अलग-अलग फ्रेंचाइजी में ट्राईसिटी के पांच क्रिकेटर्स

आइपीएल में ट्राईसिटी के पांच खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजी से खेल रहे है। इनमें राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मनन वोहरा ओपनिंग करते दिखेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कौल, किंग्स इलेवन की ओर से अर्शदीप और जीरकपुर में रहने वाले क्रिकेटर हरप्रीत बराड़ खेलेंगे।

आइपीएल 2020 के लिए पंजाब का दल

कप्तान केएल राहुल, क्रिस गेल, करूण नायर, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स निशम, कृष्णप्पा गौतम, मनदीप सिंह, तेजिंदर सिंह, निकोलस पूरन, सिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकंडे, हार्डस विलोजेन, हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, जगदीश सुचित, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, शेल्डन कॉटल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.