Move to Jagran APP

बजट में वित्त मंत्री ने दी हर जिले को सौगात, जानें किस जिले को क्या मिला...

पंजाब बजट में मोगा को छोड़कर वित्त मंत्री ने सभी जिलों का ध्यान रखा। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लुधियाना, अमृतसर और जालंधर के लिए 500 करोड़ का प्रावधान है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 24 Mar 2018 04:24 PM (IST)Updated: Sat, 24 Mar 2018 08:33 PM (IST)
बजट में वित्त मंत्री ने दी हर जिले को सौगात, जानें किस जिले को क्या मिला...
बजट में वित्त मंत्री ने दी हर जिले को सौगात, जानें किस जिले को क्या मिला...

जेएनएन, जालंधर। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के दूसरे बजट में लगभग हर जिले का ध्यान रखा। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा के अलावा वित्त मंत्री मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र पटियाला पर भी खूब मेहरबान दिखे। पटियाला में स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी को दस करोड़ रुपये, जबकि पंजाबी यूनिवर्सिटी को 50 करोड़ रुपये देने का एलान किया गया। इसके अलावा फोकल प्वाइंटों के विकास का भी खास ध्यान रखा गया गया है। आइए जानते हैं पंजाब बजट में किस जिले को क्या मिला।

loksabha election banner

पटियाला

- स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए 10 करोड़ रुपये

- पंजाबी यूनिवर्सिटी को वन टाइम 50 करोड़ रुपये मिलेंगे

- पंजाबी यूनिवर्सिटी में महाराणा प्रताप और महाराजा अग्रसेन चेयर की स्थापना होगी। कुल चौदह करोड़ का प्रावधान, इस साल चार करोड़ जारी करने का प्रावधान

- घनौर में नया अस्पताल

- नाभा में 55.40 करोड़ की लागत से बनेगा फोकल प्वाइंट

- पटियाला फीडर और कोटला ब्रांच की रीलाइनिंग के लिए 19.80 करोड़ रुपये

- औद्योगिक फोकल प्वाइंट लुधियाना फेज चार, जालंधर (पुराना और विस्तारित), बठिंडा (नया) और मंडी गोबिंदगढ़ को अपग्रेड करेगी। खन्ना, लुधियाना फेज आठ और पटियाला में फोकल प्वाइंट में बुनियादी ढांचे में विकास के लिए कुल दस करोड़ रुपये का प्रावधान  

- सरकारी मेडिकल कालेज पटियाला और अमृतसर के सुधार के लिए कुल 73.34 करोड़

- पटियाला में एरोनोटिकल कालेज इसी साल पूरा किया जाएगा और इसी साल शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की जाएगी  

- पटियाला और अमृतसर के डेंटल कालेज अपग्रेड होंगे, पांच करोड़ का प्रावधान।

- पटियाला में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान

तस्वीरेंः पंजाब का बजट पेश, विधानसभा में दिखे कई रंग

लुधियाना

- दोराहा में बनेगा अस्पताल

- स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लुधियाना, अमृतसर और जालंधर के लिए 500 करोड़ का प्रावधान

- औद्योगिक फोकल प्वाइंट लुधियाना फेज चार, जालंधर (पुराना और विस्तारित), बठिंडा (नया) और मंडी गोबिंदगढ़ को अपग्रेड करेगी। खन्ना, लुधियाना फेज आठ और पटियाला में फोकल प्वाइंट्स में बुनियादी ढांचे में विकास के लिए कुल दस करोड़ रुपये का प्रावधान।

- लुधियाना में कामगारों को साइकिल वैली से जोड़ने के लिए पीपीपी मोड पर आइटीआइ की स्थापना होगी।

- लुधियाना, अमृतसर और जालंधर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए पांच सौ करोड़ का प्रावधान।

- लुधियाना व राएकोट में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान,

जालंधर

- स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लुधियाना अमृतसर और जालंधर के लिए 500 करोड़ का प्रावधान

- भोगपुर में सहकारी शूगर मिल में चल रहे पंद्रह मेगावट सह उत्पादन को बढ़ाने के लिए इस साल 31.31  करोड़ रुपये का प्रावधान

- उद्योगिक फोकल प्वाइंट लुधियाना फेज चार, जालंधर (पुराना और विस्तारित), बठिंडा (नया) और मंडी गोबिंदगढ़ को अपग्रेड करेगी। खन्ना, लुधियाना फेज आठ और पटियाला में फोकल प्वाइंट्स में बुनियादी ढांचे में विकास के लिए कुल दस करोड़ रुपये का प्रावधान।  

- स्पोट्र्स कालेज जालंधर की अपग्रेडेशन के लिए डेढ करोड़ खर्च करने का प्रावधान।

- लुधियाना, अमृतसर और जालंधर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए पांच सौ करोड़ का प्रावधान।

- नकोदर, करतारपुर, जालंधऱ में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान

- चुगिट्टी लाडोवाली रोड पर जालंधर में रेलवे ओवरब्रिज

अमृतसर

- जलियांवाला बाग के शताब्दी समारोह के लिए 10 करोड़ रुपये

- स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लुधियाना अमृतसर और जालंधर के लिए 500 करोड़ का प्रावधान

- पट्टी में बोफैलो रिसर्च सेंटर के लिए 10 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान

- अमृतसर में एसटीपीआई की स्थापना

- गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए सौ करोड़ रुपये का प्रावधान। दस करोड़ डेरा बाबा नानक और दस करोड़ रुपये सुलतानपुर लोधी के लिए विशेष ग्रांट इन स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं को जरुरी मूलभूत ढांचा मजबूत करने के लिए। इन उत्सवों के हिस्से के रूप में पच्चीस करोड़ रुपये गुरु नानक देव युनीवर्सिटी के लिए आरक्षित।

- अमृतसर में स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट के लिए उनतालीस करोड़

- सरकारी मेडिकल कालेज पटियाला और अमृतसर के सुधार के लिए कुल 73.34 करोड़

- पटियाला और अमृतसर के डैंटल कालेज होंगे अपग्रेड, पांच करोड़ का प्रावधान।

- लुधियाना, अमृतसर और जालंधर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए पांच सौ करोड़ का प्रावधान।

- अमृतसर में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान,

बठिंडा

- जैविक विभिन्नता पार्क

- उद्योगिक फोकल प्वाइंट लुधियाना फेज चार, जालंधर (पुराना और विस्तारित), बठिंडा (नया) और मंडी गोबिंदगढ़ को अपग्रेड करेगी। खन्ना, लुधियाना फेज आठ और पटियाला में फोकल प्वाइंट्स में बुनियादी ढांचे में विकास के लिए कुल दस करोड़ रुपये का प्रावधान।

- सरकारी मैडिकल कालेज फरीदकोट और एडवांस कैंसर अस्पताल बठिंडा के लिए दस करोड़ रुपये का प्रावधान।

- बठिंडा में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान

- रामपुरा फूल में रेल अंडरब्रिज 

होशियारपुर

- कंडी क्षेत्र में लगेंगे गहरे ट्यूबवेल

- होशियारपुर-बलाचौर कंडी कनाल विस्तार के लिए 11.68 करोड़ का प्रावधान

- टांडा उड़मुड़ में खेल स्टेडियम

- होशियारपुर के कंडी क्षेत्र में गांवों में जल सप्लाई के बुनियादी ढांचें को अपग्रेड किया जाएगा

पठानकोट

- शाहपुर कंडी डैम राष्ट्रीय प्रोजेक्ट का निर्माण दोबारा शुरु करवाने के लिए 70 करोड़ रुपये का प्रावधान

- पठानरकोट केंडी क्षेत्र में गांवों में जल सप्लाई के बुनियादी ढांचें को अपग्रेड किया जाएगा

- पठानकोट में तलवाड़ा जट्टां में हाइ लेवल रेलवे ब्रिज

- सुजानपुर में रेल अंडरब्रिज

गुरदासपुर

- गुरदासपुर, कपूरथला और होशियारपुर में ब्यास दरिया के साथ बाढ रोकू प्रबंधों के लिए 9.22 करोड़ का प्रावधान

- गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए सौ करोड़ रुपये का प्रावधान। दस करोड़ डेरा बाबा नानक और दस करोड़ रुपये सुलतानपुर लोधी के लिए विशेष ग्रांट इन स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं को जरुरी मूलभूत ढांचा मजबूत करने के लिए। इन उत्सवों के हिस्से के रूप में पच्चीस करोड़ रुपये गुरु नानक देव युनीवर्सिटी के लिए आरक्षित।

- बटाला में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान

- गुरदासपुर में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान

- दीनाननगर रेलवे ओवरब्रिज

- गुरदासपुर में रेल अंडरब्रिज

तरनतारन

- खडूर साहिब में खेल स्टेडियम

रोपड़

- आनंदपुर साहिब में कृषि को उत्साहित करने के लिए विशेष लिफ्ट सिंचाई स्कीम पर कुल खर्च 46 करोड़ का खर्च आएगा इसके लिए 2018-19 में 9 करोड़ खर्च का प्रावधान  

- रोपड़ के कंडी क्षेत्र में गांवों में जल सप्लाई के बुनियादी ढांचें को अपग्रेड किया जाएगा

- चमकौर साहिब में सौ एकड़ में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित करने का फैसला किया गया, अभी बजट प्रावधान नहीं किया गया।

- आनंदपुर साहिब में सतलुज दरिया पर पैंटून पुल का निर्माण शामिल होगा।

- रोपड़ में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान

- मोरिंडा में रेल अंडरब्रिज 

नवांशहर

- नवांशहर कंडी क्षेत्र के गांवों में जल सप्लाई के बुनियादी ढांचें को अपग्रेड किया जाएगा

- बलाचौर में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान

कपूरथला

- कपूरथला में तेरह करोड़ की लागत से नया कैटल फीड प्लांट लगाने का प्रावधान

- गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए सौ करोड़ रुपये का प्रावधान। दस करोड़ डेरा बाबा नानक और दस करोड़ रुपये सुलतानपुर लोधी के लिए विशेष ग्रांट इन स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं को जरुरी मूलभूत ढांचा मजबूत करने के लिए। इन उत्सवों के हिस्से के रूप में पच्चीस करोड़ रुपये गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के लिए आरक्षित।

मोहाली

- मोहाली कंडी क्षेत्र के गांवों में जल सप्लाई के बुनियादी ढांचें को अपग्रेड किया जाएगा

- मोहाली और मुक्तसर में नया ट्रैप और सकीट शूटिंग रेज स्थापित होगा। लागत दोनों पर छह करोड़ रुपये।

फतेहगढ़ साहिब

- सरहिंद में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान

- मंडी गोबिंदगढ़ रेलवे ओवरब्रिज

- औद्योगिक फोकल प्वाइंट लुधियाना फेज चार, जालंधर (पुराना और विस्तारित), बठिंडा (नया) और मंडी गोबिंदगढ़ को अपग्रेड करेगी।

यह भी पढ़ेंः पुरानी फोटो दिखा विवाहिता को ब्लैकमेल करता रहा प्रेमी, फिर टूट गया परिवार

संगरूर

- जैविक विभिन्नता पार्क

- धूरी में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान

- मलेरकोटला रेलवे ओवरब्रिज

बरनाला

- बरनाला में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान

मानसा

- मानसा में पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बस अड्डों के विकास का प्रावधान

यह भी पढ़ेंः काले पति का बच्चा पैदा नहीं कर सकती कह पत्नी ने कराया गर्भपात, आहत पति ने की

फरीदकोट

- सरकारी मैडिकल कालेज फरीदकोट और एडवांस कैंसर अस्पताल बठिंडा के लिए दस करोड़ रुपये का प्रावधान।

मुक्तसर

- गिद्दड़बाहा में खेल स्टेडियम

- जैविक विभिन्नता पार्क गिद्दड़बाहा में

- मोहाली और मुक्तसर में नया ट्रैप और स्किट शूटिंग रेंज स्थापित होगा। लागत दोनों पर छह करोड़ रुपये

- गिद्दड़बाहा में रेल अंडरब्रिज

फिरोजपुर

- फिरोजपुर में सारागढ़ी स्मारक को पूरा करने के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान

- फिरोजपुर में सतलुज दरिया पर पैंटून पुल का निर्माण शामिल होगा।

फाजिल्का

- अबोहर में लघु सिंचाई प्रणालियों और खालों की मुरम्मत के लिए 8.46 करोड़ का प्रावधान

- गुरु हरसहाय खेल स्टेडियम  

- फाजिल्का में टरसरी कैंसर केयर सेंटर के निर्माण के लिए पैंतालीस करोड़ रुपये का प्रावधान

यह भी पढ़ेंः मनप्रीत के बजट में अायकर देनेवालों पर मार, लगा 2400 सालाना का नया टैक्‍स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.