PU चंडीगढ़ में हथियार, कार में गंडासी लेकर घूम रहे 2 आउटसाइडर युवक गिरफ्तार, दोनों पंजाब के रहने वाले
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में पुलिस ने दो युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पंजाब नंबर की गाड़ी में घूम रहे दो युवकों से दो गंडासी बरामद की है। पुलिस ने इन्हें गेट नंबर 2 में चेकिंग के दौरान पकड़ा है।
By Ankesh Thakur Publish Date: Sat, 17 Sep 2022 12:43 PM (IST)Updated Date: Sat, 17 Sep 2022 12:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (PU Chandigarh) में इन दिनों स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन का माहौल है। चुनाव के रंग में रंगे पीयू कैंपस में कुछ युवक हथियार लेकर पहुंचे थे, हालांकि पुलिस ने युवकों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
पीयू में छात्र संघ चुनाव का माहौल खराब करने की कोशिश में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनकी पंजाब नंबर की गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। शुक्रवार शाम पीयू कैंपस में पंजाब नंबर कार की चेकिंग के दौरान पुलिस को इनकी गाड़ी से हथियार (दो गंडासी) मिली है। दोनों युवक आउटसाइडर हैं, जोकि पीयू के स्टूडेट नहीं हैं।
सेक्टर-11 थाना पुलिस ने कार, गंडासी को जब्त कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। दोनों युवकों को 107/151 के तहत काबू कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस ने दोनों युवकों को रात भर हिरासत में रखा।युवकों की पहचान पंजाब के मलोट निवासी 22 वर्षीय अर्पनदीप संधू और अबोहर निवासी 26 वर्षीय हरप्रीत संधू के तौर पर हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि गाड़ी भी अर्पनदीप की है।
एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने निर्देशानुसार डीएसपी सेंट्रल गुरमुख सिंह और सेक्टर-11 थाना प्रभारी जसबीर सिंह के सुपरविजन में पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पीयू कैंपस में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। शुक्रवार शाम को चेकिंग के दौरान पंजाब नंबर की कार सवार दो युवकों को पुलिस रोका लिया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से दो गंडासी बरामद हुई। हथियार के बारे में युवकों के पास कोई जवाब नहीं था। इसके बाद माहौल खराब करने धारा के तहत प्रिवेंटिव एक्शन में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।
एसडीएम कोर्ट में होगी पेशी
दोनों युवकों के खिलाफ 107/151 के तरह पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है। नियमों के अनुसार पुलिस ने दोनों को रात भर हवालात में रखने के बाद दूसरे दिन एरिया एसडीएम कोर्ट में पेश करना होगा। वहां से एसडीएम उन्हें जमानत दे सकते हैं। दोनों को पुलिस सेंट्रल एसडीएम के सामने पेश करेगी।
चुनाव की पक्की तारीख अभी तय नहीं
पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से यूटी प्रशासन और पुलिस विभाग को छात्र संघ चुनाव की एक प्रस्तावित तारीख भेजी जा चुकी है। इसमें 23 और 30 सितंबर 2022 की दो तारीख दी गई है। इसके बाद एसएसपी कुलदीप चहल ने तत्काल छात्र संगठन और पीयू के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव करवाने की हिदायत दे दी है। हालांकि, अभी तक चुनाव की पक्की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पीयू कैंपस में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
Edited By: