जेएनएन, चंडीगढ़। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने वीरवार शाम को अमृतसर के गांव भगतूपुरा जमीन घोटाले की जांच टीम की रिपोर्ट मुख्यमंत्री भगवंत मान को सौंपी दी है। कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि पंचायत विभाग ने 20 मई को तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई थी। इस टीम द्वारा जांच पूरी कर ली गई है, जिसकी रिपोर्ट अगली कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को सौंपी गई है।
इंटरनेट मीडिया कू पर कुलदीप सिंह धालीवाल ने लिखा कि अमृतसर के गांव भगतूपुरा की पंचायत द्वारा अल्फा इंटरनेशनल सिटी को अपनी जमीन बेची गई थी। सरकार बनने के बाद उनके ध्यान में यह मामला आया था कि इस जमीन को बेचने के लिए करोड़ों रुपये का चूना सरकार को लगाया गया है और अन्य कई तकनीकी गड़बड़ियां की गई हैं।
- Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) 28 July 2022
उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग के तीन सीनियर अफसरों पर आधारित तीन सदस्यीय समिति का गठन करके इस मामले की निष्पक्षता से जाँच-पड़ताल करने के लिए कहा था। जांच टीम द्वारा इस मामले को बहुत बारीकी से जांच कर रिपोर्ट तैयार की गई है, जो मुख्यमंत्री को सौंपी गई है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि मुयमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार आम लोगों की सरकार है और आम लोगों के पैसे या साधनों की लूट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि जिसने कोई घोटाला या सरकारी पैसे की लूट की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा चाहे कोई कितना ही रसूखदार क्यों न हो, या किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता हो।