Move to Jagran APP

खराब मौसम के कारण सूनी पड़ीं रोज गार्डन की क्यारियां, कल से शुरू होगा रोज फेस्टिवल

आमतौर पर फरवरी महीने में गुलाब के फूलों से गुलजार रहने वाला रोज गार्डन इन दिनों फूलों के खिलने के इंतजार में है।

By Edited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 02:35 AM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 03:00 AM (IST)
खराब मौसम के कारण सूनी पड़ीं रोज गार्डन की क्यारियां, कल से शुरू होगा रोज फेस्टिवल

चंडीगढ़, [शंकर सिंह]। रोज गार्डन की क्यारियां। जहां गुलाब की तो कई किस्में उगी हैं, मगर फूल इक्का दुक्का ही नजर आ रहे हैं। आमतौर पर फरवरी महीने में गुलाब के फूलों से गुलजार रहने वाला रोज गार्डन इन दिनों फूलों के खिलने के इंतजार में है। वजह है खराब मौसम। इसकी वजह से आधे से ज्यादा गार्डन में क्यारियां सूनीं पड़ी हैं। शुक्रवार से यहां रोज फेस्टिवल शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां तो जोरों पर है, पर फूलों के देखने वालों को जरूर मायूसी हो सकती है। एक्सपर्ट और हॉर्टीकल्चरल डिपार्टमेंट ने खराब मौसम को इसका जिम्मेदार ठहराया है।

loksabha election banner

मुश्किल से उगने वाले फूलों को हुआ नुकसान

रोड गार्डन में पंजाब कला भवन-16 की तरफ उगे फूलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इसमें आईस एंड बर्ग फूल प्रमुख हैं। ये सफेद रंग के गुलाब होते हैं, इसलिए इन्हें आईस एंड बर्ग कहा जाता है। इसके अलावा सेंचूरी टू, स्टेंडर्ड मिक्स रोज की क्यारियां भी सूनी हैं।हॉर्टीकल्चर के अधिकारियों ने कहा कि इन फूलों को केवल लोग ही नहीं, बल्कि बॉटनी के स्टूडेंट्स भी स्टडी करने पहुंचते थे, ऐसे में इस बार उन्हें भी निराशा होगी।

मौसम में बदलाव की वजह से पड़ा असर

पंजाब यूनिवर्सिटी के बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. अमरीक सिंह अहलुवालिया ने कहा कि अकसर फरवरी के महीने में धूप खिलती थी, जिसकी वजह से रोज गार्डन में रंगत होती थी। मगर इस बार मौसम बिल्कुल अलग रहा। पूरे महीने ही बारिश हुई, साथ ही ओले भी पड़े। इसकी वजह से गार्डन में खिले फूलों की पत्तियों को नुकसान पहुंचा। दरअसल जब गुलाब खिलता है, तो उसकी पत्तियां मजबूत होती है। मगर वक्त के साथ ये कमजोर होने लगती है और उसके बाद एक भी पत्ती पर बूंद भी पड़े तो पूरी पत्तियां मुरझा जाती हैं। ये ग्लोबल वार्मिंग के भी संदेश है, क्योंकि पूरा विश्व इसे महसूस कर रहा है। हालांकि अभी एक दो दिन है, अगर नई कलियां पौधों पर उगती है तो यकीनन वह फेस्टिवल में अच्छा फूल बनकर खिले।

क्विन एलिजाबेथ के भी दर्शन दुर्लभ

गार्डन के खास फूलों में से एक क्विन एलिजाबेथ भी मौसम से खफा दिखी। पूरी क्यारियों में केवल इक्का दुक्का फूल ही नजर आ रहा था। इसके अलावा सेंटेड रोज, सुगंधा, वियामला जैसे गुलाबों की क्यारियों में भी फूल नजर नहीं आए।

क्रिकेट स्टेडियम चौक को मिला बेस्ट राउंडअबाउट का खिताब

रोज फेस्टिवल में शहर के बेस्ट राउंडअबाउट और बेस्ट गार्डन का भी खिताब निकाला। इसमें क्रिकेट स्टेडियम चौक-16,17,22,23 को प्रथम स्थान दिया गया। चौक में फूलों के रखरखाव को देखते हुए प्रथम स्थान दिया गया। इसके अलावा मटका चौक-17, 10, 9, 8 को दूसरा और सेक्टर 7, 8, 5, 6 को तीसरा स्थान दिया गया।

इन्हें भी नवाजा

- पीजीजीसीजी-11 ने बेस्ट कॉलेज कैंपस कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया।

- इंस्टीट्यूट फॉर द केयर ऑफ ब्लाइंड-26 को बेस्ट प्राइवेंट स्कूल कैंपस का अवार्ड दिया गया।

- बाबा मखन शाह लुबाना भवन-30 ने बेस्ट भवन कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया।

- सीएसआइआर, इमटेक-39 को लार्ज गार्डन कैटेगरी में प्रथम स्थान दिया गया। दूसरे स्थान पर सीएसआइओ-30 का गार्डन रहा।

- हरियाणा सीएम निवास-3 को स्माल गार्डन कैटेगरी में प्रथम स्थान दिया गया। दूसरे स्थान पर मार्केफेड हाउस-35 और द अकाउंड जनरल, पंजाब एंड यूटी-17 रहे।

- रुपिंदर पाल और गुरलीन ¨सह बोपाराय ने मीडियम कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर इंदू वर्मा और तीसरे स्थान पर ललिता श्रीनिवासन रहे।

- प्रो. अरुणांशू बेहेरा सेक्टर-12 को स्माल गार्डन कैटेगरी में प्रथम स्थान मिला। दूसरे स्थान पर जैसमीन कौर, बरार एनक्लेव, एयर फोर्स स्टेशन और राज¨वदर कौर-44 रहीं।

- मनजीत कौर-51 को टैरेस-वरांडा कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.