Move to Jagran APP

न्‍यूज बुलेटिन: रात 9 बजे तक की पंजाब की पांच बड़ी खबरें

पंजाब में रात 9 बजे तक की प्रमुख पांच खबरें पढ़ें।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 25 Oct 2017 11:05 AM (IST)Updated: Wed, 25 Oct 2017 09:03 PM (IST)
न्‍यूज बुलेटिन: रात 9 बजे तक की पंजाब की पांच बड़ी खबरें

1. मजीठिया को जब तक जेल नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा : सिद्धू

loksabha election banner

जेएनएन, मजीठा। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच छिड़ा वाकयुद्ध गहराता जा रहा है। सिद्धू ने बुधवार को मजीठिया के गढ़ मजीठा में न सिर्फ उन्हें ललकारा, बल्कि घोषणा की कि जब तक मजीठिया को जेल में नहीं डाला जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इसके लिए रैली निकालनी पड़ी तो भी परहेज नहीं किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

2. गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर केंद्र पर बरसे खैहरा, कहा किसानों के साथ हुआ मजाक

जेएनएन, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 110 रुपये व दाल के समर्थन में मूल्य में 200 रुपये की मामूली बढ़ोत्तरी करके पंजाब के किसानों का मजाक उड़ाया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

3. गोपाल स्वीट्स की सभी ब्रांचों पर छापे, आयकर विभाग की टीमें कर रही जांच

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के मशहूर मिठाई ब्रांड और रेस्टारेंट गोपाल स्वीट्स पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इसमें सबसे पहले पटियाला में छापेमारी हुई। इसके बाद चंडीगढ़ और पंचकूला में छापेमारी हुई। बुधवार को दिल्ली से आयकर विभाग के अधिकारियों के एक टीम पटियाला पहुंची। यहां टीम ने गोपाल स्वीट्स की सभी शाखाओं पर छापेमारी की। इनमें अर्बन इस्टेट्स, लीला भवन और फवारा चौंक शामिल हैं। यहां आयकर अधिकारियों ने गोपाल स्वीट्स के रिकॉर्ड खंगाले और जांच शुरू की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. थाने में प्रेमी युवक की खुदकुशी की गाज चार पुलिसकर्मियों पर गिरी

जेएनएन, खन्ना (लुधियाना)। यहां प्रेमी युवक के थाने में खुदकशी करने के मामले में दाे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दी गई है। एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएचओ के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। प्रेमी युवक ने मंगलवार को थाने में आत्‍महत्‍या की थी। उसक प्रेमिका ने घर में खुदकुशी कर ली थी और इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने लेकर आई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. कोर्ट ने फटकार लगाई तो फर्जी मुठभेड़ में दोषी आठ पुलिसकर्मी हुए सस्‍पेंड

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने अमृतसर में जून 2015 में शिअद नेता मुखजीत सिंह  उर्फ मुक्‍खा फर्जी मुठभेड़ मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने पर पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद पंजाब सरकार हरकत में आई और तुरंत प्रभाव से दोषी आठ पुलिस कर्मियों को निलंति कर दिया। इनमें एक  एसआइ, एक एएसआइ, चार हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल शामिल हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.