Move to Jagran APP

Coronavirus Punjab Death Toll & Cases Update: पंजाब में कोराना का कहर जारी, 15 और मरीजों की मौत, 558 नए केस मिले

Coronavirus Punjab Death Toll Cases Updateपंजाब में काेरोना का कहर जारी है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत हो गई और 558 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 30 Jul 2020 07:48 AM (IST)Updated: Thu, 30 Jul 2020 07:48 AM (IST)
Coronavirus Punjab Death Toll & Cases Update: पंजाब में कोराना का कहर जारी, 15 और मरीजों की मौत, 558 नए केस मिले

जालंधर/चंडीगढ़, जेएनएन। Coronavirus Punjab Death Toll & Cases Update: पंजाब में काेरोना का कहर जारी है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 15 लोगों की मौत हो गई और 558 पॉजिटिव केस सामने आए। लुधियाना में सबसे ज्यादा सात लोगों की जान गई। इनमें 24 वर्षीय युवक के अलावा 68 वर्षीय, 63 वर्षीय व 42 वर्षीय पुरुष और 62 वर्षीय दो महिलाएं शामिल हैं।

loksabha election banner

इसके अलावा गुरदासपुर में 52 वर्षीय महिला व 60 वर्षीय पुरुष, अमृतसर में 79 वर्षीय पुरुष व 75 वर्षीय महिला और जालंधर में 46 वर्षीय पुरुष व 60 वर्षीय महिला की जान चली गई। वहीं, पटियाला में 53 और 74वर्षीय दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। वहीं, बुधवार को पटियाला में सबसे ज्यादा 84, अमृतसर में 75, लुधियाना में 60, जालंधर में 47 व बठिंडा में 34 केस रिपोर्ट हुए। 

निजी अस्पताल करवा रहे सरकारी लैब में टेस्ट

पंजाब सरकार ने निजी अस्तपालों को छूट दी है कि वह भी सरकारी लैब से कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। इसके बाद से अब तक प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से भेजे गए 119 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनकी जांच ट्रयूनट मशीनों में की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू का कहना है कि पंजाब में अब 15 दो चैनल वाली और 15 चार चैनल वाली ट्रयूनट मशीनें हैं, जिसमें अभी तक 4167 टेंस्ट किए गए। इनमें से 264 पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना जंग के योद्धाओं को टेङ्क्षस्टग में प्राथमिकता दी जाएगी। अमृतसर, एसएएसनगर और जालंधर जिलों को दो-दो मशीनें, लुधियाना को तीन और बाकी जिलों को एक-एक मशीन दी गई है। तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों को भी एक-एक मशीन दी गई है। यह टेस्ट 1500 रुपये में किया जा रहा है।

कैप्टन की अपील, राखी पर मिठाई के साथ मुफ्त में दें मास्क

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपील की है कि रक्षा बंधन पर मिठाई की मांग अधिक होती है। इसलिए मिठाई वालों को अपने ग्राहकों को मुफ्त में मास्क देना चाहिए। यह मेरा सुझाव है, ताकि लोगों में मास्क पहनने के प्रति जागरूकता को और बढ़ाया जा सके।

मुख्यमंत्री के सलाहकार का ड्राइवर, गृह विभाग के सुपरिंटेंडेंट संक्रमित

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार मेजर अमरदीप सिंह के ड्राइवर और गृह विभाग के सुपरिंटेंडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

शारीरिक दूरी की शिकायतों पर गौर करे सरकार: हाई कोर्ट

राजनीतिक दलों की बैठकों में शारीरिक दूरी व नियमों की अनदेखी पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर याचिका पर कोर्ट ने सरकार को कहा है कि वे इस विषय पर याचिकाकर्ता की शिकायत पर गौर करे। याचिकाकर्ता सिमरनजीत सिंह की याचिका पर कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता अदालत के आदेशों व अपनी याचिका की प्रति संबंधित विभागों में दायर करें।

पंजाब कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में- 15,100/558

कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 4523/82

कुल स्वस्थ हुए/24 घंटे में- 10,213/461

कुल मृत्यु/24 घंटे में- 364/15

कुल टेस्ट/24 घंटे में- 5,61,121/10,854


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.