Move to Jagran APP

इराक में मारे गए भारतीयों के परिजन जंतर मंतर पर देंगे धरना

इराक में मारे गए भारतीयों के परिजन सरकार के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना देंगे। वह केंद्र सरकार से अवशेष मिलने से पहले नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 24 Mar 2018 11:04 AM (IST)Updated: Sat, 24 Mar 2018 08:31 PM (IST)
इराक में मारे गए भारतीयों के परिजन जंतर मंतर पर देंगे धरना
इराक में मारे गए भारतीयों के परिजन जंतर मंतर पर देंगे धरना

जेएनएन, बाबा बकाला (अमृतसर)। इराक में मारे गए भारतीय नागरिकों के पारिवारिक सदस्यों ने इंसाफ के लिए इकट्ठे होकर संघर्ष का ऐलान किया है। वे सोमवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनको केंद्र सरकार ने लापता युवकों के बारे में धोखे में रखा।

loksabha election banner

परिजनों ने कहा कि वह लगभग 12 बार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मिले, लेकिन उन्होंने हर बार यही भरोसा दिया कि लापता 39 युवक बिल्कुल ठीक हैं। उनको छुड़ाने की पूरी कोशिश की जा रही है। बैठक के बाद एक आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने मांग की है कि यदि केंद्र सरकार पीडि़त परिवारों से हमदर्दी रखती है, तो वह पहल के आधार पर मारे गए युवकों के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाना सुनिश्चित करें।

पार्थिव शरीर लाने से पहले बच्चों को मिले नौकरी

कमेटी ने कहा कि मृतकों के बच्चों को नौकरी दी जाए। जब तक यह मांग नहीं मानी जाती, तब तक उनके घरों में युवकों के पार्थिव शरीर न लाए जाएं। कमेटी ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि यह मांग नहीं मानी गई तो सोमवार को पीडि़त परिवार दिल्ली में जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन समय के लिए धरने पर बैठ जाएंगे।

हिमाचल से भी पहुंचे परिजन

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश इंद्रजीत कुमार के भाई अजय कुमार, अमन कुमार के भाई रमन कुमार, मृतक मनजिंदर सिंह भोयेवाल की बहन गुरपिंदर कौर, जतिंदर सिंह सियालका की मां रंजीत कौर, हरसिमरनजीत सिंह बाबोवाल की माता हरभजन कौर, सोनू की पत्नी सीमा, कंवलजीत सिंह रूपोवाली का परिवार, रंजीत सिंह मानांवाला की बहन कुलवीर कौर व परिवार, सुरजीत मेहका चौवाली जालंधर की पत्नी ऊषा रानी, बलवंत राय ढडा के पुत्र पवन, गुरचरण सिंह जलाल उस्मा की मां जतिंदर कौर, मलकीत सिंह तालियावाला का भाई परमजीत सिंह, धरमिंदर कुमार तलवंडी जट्टा की माता धरमिंदर कौर, हरीश कुमार अमृतसर का भाई मनीष कुमार, गोबिंदर सिंह मराड़ कपूरथला का भाई दविंदर सिंह, प्रितपाल शर्मा नवांशहर का बेटा नीरज, निशान सिंह संगोआना का बेटा सरवन सिंह आदि परिजन मौजूद थे।

इराक के मोसुल में ISIS आतंकियों के शिकार बने पंजाब एवं अन्‍य राज्‍यों के लोगों की सूची-

क्रम संख्या नाम प्रदेश
1 धमेंद्र कुमार पंजाब
2 हरीश कुमार पंजाब
3 हरसिम रनजीत सिंह पंजाब
4 कंवलजीत सिंह पंजाब
5 मलकीत सिंह पंजाब
6 रणजीत सिंह पंजाब
7 सोनू पंजाब
8 संदीप कुमार पंजाब
9 मंजिंदर सिंह पंजाब
10 गुरचरण सिंह पंजाब
11 बलवंत राय पंजाब
12 रूप लाल पंजाब
13 देवेंद्र सिंह पंजाब
14 कुलविंदर सिंह पंजाब
15 जतिंदर सिंह पंजाब
16 निशान सिंह पंजाब
17 गुरदीप सिंह पंजाब
18 कमलजीत सिंह पंजाब
19 गोबिंदर सिंह पंजाब
20 प्रीतपाल शर्मा पंजाब
21 सुखविंदर सिंह पंजाब
22 जसवीर सिंह पंजाब
23 परविंदर कुमार पंजाब
24 बलवीर चंद पंजाब
25 सुरजीत मेनका पंजाब
26 नंदलाल पंजाब
27 राकेश कुमार पंजाब
28 अमन कुमार हिमाचल प्रदेश
29 संदीप सिंह राणा हिमाचल प्रदेश
30 इंद्रजीत हिमाचल प्रदेश
31 हेमराज हिमाचल प्रदेश
32 समर टिकदार पश्चिम बंगाल
33 खोखन सिकदर पश्चिम बंगाल
34 संतोष कुमार सिंह बिहार
35 बिद्या भूषण तिवारी बिहार
36 अदालत सिंह बिहार
37 सुनील कुमार कुशवाहा बिहार
38 धर्मेंद्र कुमार बिहार
39 राजू कुमार यादव बिहार (अभी पुष्टि नहीं)

 यह भी पढ़ेंः बहन ने मामा के लड़के से अवैध संबंध छिपाने के लिए करवाई भाई की हत्या


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.