Move to Jagran APP

पारी घोषित नहीं होती, तो अर्सलन डेब्यू मैच में बनाते व‌र्ल्ड रिकॉर्ड

अपने डेब्यू मैच में शहर के बल्लेबाज अर्सलन खान ने मंगलवार को नाबाद 233 रन की पारी खेलकर नया कीर्तिमान बनाया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Dec 2019 07:01 PM (IST)Updated: Tue, 10 Dec 2019 07:01 PM (IST)
पारी घोषित नहीं होती, तो अर्सलन डेब्यू मैच में बनाते व‌र्ल्ड रिकॉर्ड
पारी घोषित नहीं होती, तो अर्सलन डेब्यू मैच में बनाते व‌र्ल्ड रिकॉर्ड

विकास शर्मा, चंडीगढ़ : सच कहते हैं पूत के पांव पालने में दिखते हैं। जी हां, अपने डेब्यू मैच में शहर के बल्लेबाज अर्सलन खान ने मंगलवार को नाबाद 233 रन की पारी खेलकर नया कीर्तिमान बनाया। जैसे अर्सलन खान ने अपने 200 रन पूरे किए स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक ने खड़े होकर इस साहसी बल्लेबाज के सम्मान में खूब तालियां बजाईं। उम्मीद जगी कि अर्सलन अपनी पहली ही पारी में फ‌र्स्ट क्लास क्रिकेट का नया व‌र्ल्ड रिकॉर्ड बना देगा। अर्सलन के खेल को देखकर लग भी ऐसा ही रहा था। अपने 200 रन पूरे होते ही अर्सलन ने ताबड़तोड़ खेलना शुरू कर दिया। उनका हर शॉट परफेक्ट जा रहा था, तभी लंच के बाद पांचवे ओवर में कप्तान मनन बोहरा ने उन्हें पारी घोषित करने इशारा कर दिया। कप्तान के फैसले पर दर्शक सन्न रह गए, तभी अर्सलन ने पवेलियन की तरफ वापस जाते हुए विश्वास के साथ कहा कि वह तो 300 रन बनाने के इरादे से खेल रहे थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने टीम हित में पारी घोषित कर दी। मेरे लिए मेरे रिकॉर्ड से ज्यादा टीम की जीत सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमारा मकसद प्लेट ग्रुप में टीम को टॉप पर रखने का है। बारिश के पूर्वानुमान के चलते की पारी घोषित

loksabha election banner

टीम मैनेजर अनिल पांड्या ने बताया कि हम भी चाहते थे अर्सलन अपने डेब्यू मैच में व‌र्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, लेकिन दिक्कत यह थी बुधवार को बारिश का पूर्वानुमान है और हमें किसी भी हालत में इस मैच में जीत हासिल करनी है। इसीलिए पारी घोषित करने का फैसला लिया गया। अर्सलन खान ने खेली नाबाद शानदार पार

रन 233

गेंद 236

चौके 33

छक्के 04

स्ट्राइक रेट 98.73 डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले व‌र्ल्ड के पांचवे नंबर के खिलाड़ी बने अर्सलन

खिलाड़ी रन टीम साल

अजय रोहेरा (नाबाद ) 267 रन मध्य प्रदेश बनाम हैदराबाद 2018-19

अमोल मजूमदार 260 रन मुंबई बनाम हरियाणा 1993-94

बहीर (नाबाद ) 256 रन स्पीन घर रिजन बनाम अमो रिजन 2017-18

डब्ल्यूएफइ मा‌र्क्स 240 रन ट्रांसवाल बनाम ग्रीकवालैंड 1920-21

अर्सलन खान (नाबाद ) 233 रन चंडीगढ़ बनाम अरुणाचल प्रदेश 2019-20

एसजेई लोक्सटॉन (नाबाद ) 232 रन विक्टोरिया बनाम क्वीनलैंड 1946-47 डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंडिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी बने अर्सलन खान

खिलाड़ी रन टीम साल

अजय रोहेरा (नाबाद ) 267 रन मध्य प्रदेश बनाम हैदराबाद 2018-19

अमोल मजूमदार 260 रन मुबंई बनाम हरियाणा 1993-94

अर्सलन खान (नाबाद) 233 रन चंडीगढ़ बनाम अरुणाचल प्रदेश 2019-20 अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में अर्सलन खान ने ठोके थे पांच शतक, दो अर्धशतक मैच टीम रन गेंदे

1. नागालैंड 57 39

2. बिहार 41 57

3. सिक्किम 53 41

4. मणिपुर 104 72

5. मेघालय 108 101

6. मिझोरम 13 7

7. अरुणाचल प्रदेश 18 16

8. पुड्डुचेरी 104 117

9. असम 100 85

10. विदर्भ 100 103


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.