Move to Jagran APP

Hindu Leader Security: हत्याओं से सहमी पंजाब सरकार, हिंदू नेताओं की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी बदले जाएंगे

Hindu Leader Security पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या के बाद पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने हिंदू नेताओं की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को बदलने का भी फैसला लिया है। मोहाली में कई हिंदू नेताओं ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

By Ankesh ThakurEdited By: Published: Fri, 11 Nov 2022 12:43 PM (IST)Updated: Fri, 11 Nov 2022 12:43 PM (IST)
Hindu Leader Security: हत्याओं से सहमी पंजाब सरकार, हिंदू नेताओं की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी बदले जाएंगे
पंजाब में पुलिस सुरक्षा की मौजूदगी में दो हिंदू नेताओं की हत्या हुई है। फाइल फोटो

आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। इन दिनों पंजाब का माहौल तनावपूर्ण है। पंजाब में दिन दहाड़े गोलियों की आवाज गूंज रही है। बीते दिनों अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद बुधवार को फरीदकोट में बेअदबी मामले में आरोपित डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार की मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी।

loksabha election banner

घटनाओं के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट पर है। राज्य में हिंदू नेताओं को बुलेट प्रूफ जैकेट दिए जा चुके हैं। अब सरकार इन नेताओं की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को बदले जा रहे हैं। वहीं, पंजाब में पुलिस सुरक्षा की मौजूदगी में हुई इन दोनों हत्याओं के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस अधिकारियों को गैंगस्टर मुक्त पंजाब बनाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में हत्या हो रही है यह बर्दाश्त के बाहर है। हमारी सरकार बदलाव लेकर आई है। सभी धर्मों की रक्षा करना हमारा फर्ज है।

मोहाली में हिंदू नेताओं के सुरक्षाकर्मी बदलने की मांग

पंजाब में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मोहाली एसएसपी ने जिले के मंदिर और गुरुद्वारों में लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किए पुलिस कर्मचारियों को बदला जाएगा और 24 घंटे सिक्योरिटी तैनात की जाएगी। वहीं हिंदू नेताओं की सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षा कर्मी भी बदले गए हैं। एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा मोहाली पंजाब का सबसे संवेदनशील जिला है। मोहाली जिले में करीब 150 से अधिक ऐसे लोग हैं जिन्हें पुलिस की तरफ से सुरक्षा मिली है। इनमें वीआइपी, राजनेता, रिटायर्ड अधिकारी और अन्य लोग शामिल हैं। हिंदू नेताओं की सुरक्षा के इंतजाम के लिए एसपी सिटी आज हिंदू नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

सुरक्षा में तैनात अनफिट जवानों को बदला जाएगा।

एसएसपी विवेक शील सोनी ने बताया कि हिंदू नेताओं के साथ जो पहले से सुरक्षा कर्मी तैतान है, उनकी ब्रिफिंग करने के बाद अनफिट जवानों को बदल दिया जाएगा। हिंदू नेताओं ने मोहाली पुलिस को पत्र लिखकर उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग की है। मोहाली के खरड़ में रहने वाले हिंदू नेता निशांत शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। खरड़ थाने में इनकी शिकायत पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया है। निशांत शर्मा ने पुलिस से अपील की है कि उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों को बदला जाए। 

इन हिंदू नेताओं ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

परमिंदर पट्टी राष्ट्रिय उपाध्यक्ष शिवसेना हिंद, किरत सिंह मोहाली राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव सेना हिंद, रजिंद्र धालीवाल, रवि शर्मा पठानकोट राष्ट्रीय चेयरमैन शिव सेना हिंद, हरकिरत सिंह खुराना सिख संगत विंग राष्ट्रीय प्रधान शिवसेना हिंद लुधियाना। इन सभी को पुलिस विभाग को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाने की मांग की है। 

डेरा प्रेमी की हत्या के बाद मोहाली में अलर्ट

फरीदकोट में डेरा प्रेमी की हत्या के बाद मोहाली पुलिस अलर्ट में है। इसको लेकर आज मोहाली के बलौंगी और खरड़ में पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और कमांडो टीम ने सर्च आपरेशन चलाया। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को इनपुट मिला है कि मोहाली और आसपास के इलाकों में कुछ संदिग्ध हथियारों के साथ रह रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस जल्द ही सर्च आपरेशन चलाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.