Move to Jagran APP

नाभा के हरतिदर सिंह ने लैंड क्रूजर के लिए 13 लाख 18 हजार में खरीदा नंबर

आरएलए (रजिस्टि्रंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी) ने वाहनों के फैंसी नंबर नीलाम कर एक करोड़ 15 लाख 72 हजार रुपये की कमाई की है। प्रशासन के अनुसार यह ई-ऑक्शन 12 से 22 अप्रैल के बीच हुई है। कोरोना काल में जहां हर जगह कारोबार प्रभावित है वहीं आरएएल ने पहली बार एक साथ एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Apr 2021 07:01 AM (IST)Updated: Fri, 23 Apr 2021 07:01 AM (IST)
नाभा के हरतिदर सिंह ने लैंड क्रूजर के लिए 13 लाख 18 हजार में खरीदा नंबर

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

loksabha election banner

आरएलए (रजिस्टि्रंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी) ने वाहनों के फैंसी नंबर नीलाम कर एक करोड़ 15 लाख 72 हजार रुपये की कमाई की है। प्रशासन के अनुसार यह ई-ऑक्शन 12 से 22 अप्रैल के बीच हुई है। कोरोना काल में जहां हर जगह कारोबार प्रभावित है वहीं आरएएल ने पहली बार एक साथ एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। आरएलए के अनुसार सबसे ज्यादा महंगा नंबर सीएच01सीई0001 नंबर बिका है। जो कि हरतिदर सिंह ने 13 लाख 18 हजार रुपये में खरीदा है।इस सीरिज में एक से दस तक की नीलामी हुई है।हरतिदर सिंह के बाद जीएचबी अबोडिस ने इसी सीरिज का 9 नंबर खरीदा है जिसकी बोली 5 लाख 75 हजार में देकर नंबर हासिल किया गया है। एचसीएस प्रद्युम्न सिंह का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब आरएलए ने वाहनों के नंबर की नीलामी करके एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

सबसे महंगा एक नंबर खरीदने वाले पंजाब के नाभा के रहने वाले हैं। जिन्होंने अपनी नई खरीदी लैंड क्रूजर के लिए यह नंबर खरीदा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने शोक के रूप में वीआइपी नंबर खरीदा है। उन्होंने बताया कि वह खेतीबाड़ी करते है और इसके अलावा उनका बिजनेस भी है। उन्होंने पहले ही लैंड क्रूजर के लिए 001 नंबर खरीदने का सोचा हुआ था। जब वीआइपी नंबरों की ऑक्शन शुरू हुई तो उन्होंने 001 पर ही बोली लगाई और नंबर को खरीदा। कौन सा नंबर कितने में बिका नंबर नाम कितने में बिका

सीएच01सीई0002 बर्कले मोटर्स लिमिटेड 331000 सीएच01सीई0003 राकेश गोयल 211000 सीएच01सीई0004 जगदीश सिंह 158000 सीएच01सीई0005 द सूर्य 271000 सीएच01सीई0006 नरेश कुमार 172000 सीएच01सीई0007 श्री सत्यसाई इंफ्राप्रॉपर्टी 385000 सीएच01सीई0008 आर साई लॉजिस्टिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 260000 सीएच01सीई0009 जीएचबी अबोडेस 575000 सीएच01सीई0010 भारत भाटिया 103000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.