Move to Jagran APP

कोरोना काल में गोल्ड के रेट ने किया बोल्ड, बेचने के साथ-साथ निवेश भी बढ़ा

कारोबार की रफ्तार धीमी हो गई है वहीं सोने का रेट लगातार बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Jul 2020 09:55 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jul 2020 09:55 PM (IST)
कोरोना काल में गोल्ड के रेट ने किया बोल्ड, बेचने के साथ-साथ निवेश भी बढ़ा
कोरोना काल में गोल्ड के रेट ने किया बोल्ड, बेचने के साथ-साथ निवेश भी बढ़ा

राजेश ढल्ल, चंडीगढ़ : कोरोना के इस संकट में जहां अधिकतर कारोबार की रफ्तार धीमी हो गई है, वहीं, सोने का रेट लगातार बढ़ता जा रहा है। वीरवार को सोने का प्रति 10 ग्राम का भाव 50 हजार से ऊपर हो गया। हर दिन रिकॉर्ड दर्ज हो रहा है। आभूषण मार्केट का मानना है कि सोने का रेट अभी आगे बढ़ता रहेगा और 55 हजार रुपये तक यह रिकॉर्ड दर्ज होने की उम्मीद है। ट्राईसिटी में इस समय जहां सोना निवेश के लिए खरीदा जा रहा है, वहीं, 40 फीसद लोग ऐसे भी हैं, जोकि इस मुश्किल की घड़ी में अपनी स्थिति को देखते हुए सोना बेच भी रहे हैं। निवेश करने वाले आभूषण के साथ सिक्के भी खरीद रहे हैं। विक्रेताओं का कहना है कि शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है। ट्राईसिटी में फिलहाल 500 से ज्यादा शॉप्स

loksabha election banner

इस समय प्रशासन की ओर से शादी-विवाह में 50 लोगों तक ही भीड़ इकट्ठी करने की सीमा तय की हुई है। ऐसे में आयोजकों का खर्चा भी कम हो रहा है, तो लोग सोने पर ज्यादा खर्चा कर रहे हैं। ट्राईसिटी में प्रतिदिन सोने का करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। चंडीगढ़ ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य संदीप धुपर का कहना है कि अभी तक पिछले साल 24 कैरेट सोने का रेट 48 हजार 800 रुपये तक सबसे ज्यादा ऊंचाई पर गया है। इससे ज्यादा रेट कभी नहीं हुआ था। लेकिन बुधवार को यह रेट 50 हजार 400 और वीरवार को रेट 50 हजार 100 रुपये रहा। ट्राईसिटी में 500 से ज्यादा आभूषण विक्रेताओं की शॉप्स हैं। पिछले दो माह में सोने के रेट में सात हजार रुपये का उछाल आया है। आभूषण 22 कैरेट के सोने में बनते हैं। जिसका रेट 24 कैरेट के मुकाबले में तीन हजार से 3500 रुपये कम होता है। इस समय सोने पर निवेश को लोग सबसे सुरक्षित मान रहे हैं। इसलिए अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने का रेट लगातार बढ़ता जा रहा है। यह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

-सूरज चौहान, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन काम तो पहले जैसा नहीं है, लेकिन इस समय जो ग्राहक आ रहे हैं, उनमें से 60 फीसद लोग जहां सोने के आभूषण खरीद रहे हैं। वहीं, 40 फीसद लोग ऐसे भी हैं, जो रेट ज्यादा होने के कारण और अपनी जरूरत के अनुसार सोना बेच भी रहे हैं। जल्द ही सोने का प्रति दस ग्राम रेट 55 हजार रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। जुलाई माह में काफी शादियां भी हैं।

-संजय सहगल, महासचिव, चंडीगढ़ ज्वेलर्स एसोसिएशन इस संकट के काल में लोग सोने को सबसे सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। इसलिए अंतराष्ट्रीय बाजार में रेट बढ़ते जा रहे हैं। सोने के साथ-साथ चांदी के रेट में भी इजाफा हुआ है।

-दीप कृष्ण चौहान, अध्यक्ष, पंचकूला ज्वेलर्स एसोसिएशन पिछले आठ दिन में सोने का यह रहा है रेट

तारीख 22 कैरेट 24 कैरेट (हजार में)

25 जून 46500 49900

26 जून 46300 49500

27 जून 46700 49950

28 जून 46800 50000

29 जून 46700 50000

30 जून 46600 49900

एक जुलाई 47100 50400

दो जुलाई 46600 50100


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.